शनिवार, 27 दिसंबर 2014

हाईकु : नववर्ष

१.
समय रथ
हांकता नववर्ष
धरा पे आया ।
२.
हर्ष के दीप
नववर्ष में जलाओ
ख़ुशी मनाओ।

३.
नववर्ष  में
मन खिड़की खोली
आशाएँ डोलीं।
४.
मंगल दिन
नववर्ष का आया
सबको भाया ।
५.
धूप दोनें में
नववर्ष  भास्कर
बहे उजास ।

बड़ा ही ख़ास
नववर्ष भर लाया
मिश्र ी मिठास ।

घर चौबारे
नववर्ष  उतरा
मन पाखी सा ।
८.
नववर्ष में
कोयल की रागिनी
रस घोलती।
९.
चिड़िया हुआ
नववर्ष पे मन
उड़ता फिरा ।
१०
नववर्ष में
चाँदनी संग खिला
चाँद का रंग ।
११.
चीं चीं करता
नववर्ष का पाखी
गीत सुनाये ।
१२.
नववर्ष का
अभिनंदन करें
प्रेम पुष्पों से।
डाँ सरस्वती माथुर



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें