गुरुवार, 25 अगस्त 2016

"भोर के रंग !"
जब जब बदलता है
भोर का रंग
हमारी उम्मीदें भी
रंगीन हो जाती हैं
विश्वास की एक कविता
मेरे अंदर
 सागर की लहरों सी
शब्दों की पतवार थाम कर
चलने लगती है
कहीं दूर पहुँच कर
सूरज का रंग जब
साँझ पर चढ़ने लगता है
हमें थाम कर
तब समय का हाथँ भी
नये कैनवास पर
नये आकार गढ़ने लगता है
तब बहुत याद आता है
मुझे हर माँ की आँखों में
हमें हर माँ की आँखों में
बच्चों के लिये जलता वह
रोशन दिया जो
उनके जीवन की
रोशनी बुनने के लिये
रात दिन कातता है
उमंगों का चरखा जिससे
निकले सूत
उनके इर्द गिर्द ऊर्जा की
एक सप्तरंगी डोर
लपेट कर उन्हें
सप्तरंगी आँचल में
 समेट लेते हैं
और बच्चे चहबच्चे से 
मुखर हो अपनी 
पहचान ढूंढनें लगते हैं 
...
डाँ सरस्वती माथुर 
२६.३.१६
2
हमें भी शामिल करो 
पृथ्वी की आबादी में 
हमने भी तो 
नापी हैं दूरियाँ 
जीवन में संघर्ष की 
फिर क्यों हमारे 
घर के चारों ओर 
कच्ची मिट्टी की दीवार 
चिन कर उसमें 
गाहे बगाहे छेद कर 
तांका झाँकी करते हो 





फिर मारते हो झपटा
क्यों आख़िर क्यों
हम कोई चील के 

पंजों में दबोचे 
चहे तो नहीं ?
हमें भी अच्छी लगती है 
धूप ,नदियाँ,पेड़,फूल
और उत्सवी जीवन के रंग
हमारे भी सपने हैं 
हमारा भी एक 
सतरंगी आकाश है 
जिसमें उगते हैं 
सूरज -चाँद 
जिसमें चमकते हैं तारे
 होती है रोज़ सुबह -शाम
फिर क्यों जब भी हमारी 
जीत होने लगती है 
सह नहीं पाते हैं आप
और बखेर देते हैं 
हमारे सभी सपने 

कैरम की गोटियों की तरह 
अपनी बदनीयती व 
अहम स्ट्राइकर दाग कर 
कोई बात नहीं 
अब दूर नहीं है वे दिन जब 
आप देखेंगे कि 
अंधकार होगा तो
हमारी मुटठी में बंद 
जुगनू के घेरों से 
झरती रोशनी 
आपका मार्गदर्शन करेगी 
हमारी एक आवाज़ से 
आपकी रूह डरेगी 
लेकिन हम वादा करते हैं कि
जीवन के हर मोड़ पर
आपके साथ हम खड़े रहेंगे
पर अपने अस्तित्व -अस्मिता को
अपमानित नहीं होने देंगे
क़तई नहीं होने देंगे।
डाँ सरस्वती माथुर

२६.३.१६
3म
मैं खिल ही जाऊँगी'
तुम कितने ही
रास्ते बदलो
मैं मिल ही जाऊँगी
फूल सा है
वजूद मेरा
झरूँगी सूख कर
पर बीज बन कर फिर से
खिल ही जाऊँगी
तुम एक उत्सवपूर्ण मौसम हूँ मैं
आती जाती रहूँगी
रूप बदल बदल कर
कभी पतझड़ कभी
बसंत कभी फाल्गुन
कभी सावन कहलाऊँगी
एक अदृश्य
बाँसुरी हूँ मैं
नि:शब्द रहकर भी
जीवन के ख़ूबसूरत
 पलों में देखना
मौन तोड़ गीत मे
लय के उन्मुक्त रंजन में
एक नया राग सुना कर
पहचान बनाऊँगी
तुम सुर होंगे मेरे शब्द साज
मेरी ध्वनि हवाओं की में उतर अनुगूँज  सी
मैं दूर तक जाकर फिल
   










शनिवार, 12 मार्च 2016

लघुकथाएं


लघुकथा :
 " लक्ष्मी का दीया !"आज फिर दीवाली का त्यौहार है ,बच्चे पटाखे फुलझडियाँ छुडा रहे हैंl दादी माँ भी गाँव से यहाँ इस अवसर पर आ गयीं थींlबच्चों ने दादी माँ के लिए बरामदे में कुर्सी लगा दी थी ताकि वह भी शहर की दीवाली की रंगीनियाँ देख सकेंlअस्सी साल की दादी माँ पोते पोतियों को देख रहीं थीं ,पास ही बहुएँ लैपटॉप खोले बैठी थीं ,छोटी बहू ने तुरंत ऑनलाइन एक डिस्काउंट वाला होटल खोज लिया था और अब फोन पर बुकिंग कर रहीं थीं l
पूजा हो चुकी थी, एक थाली में बाज़ार से लायी मिठाई ,नमकीन और फल चढ़ा कर मंदिर को छोटे लट्टुओं से सजा दिया था! बाहर मुंडेर पर भी छोटे छोटे रंगीन बल्बों की लडियां लटकीं थींl सब खुश थे बस दादी माँ सोच रही थीं ,कहाँ खो गए वो माटी के दिए ,खील बताशे ,लक्ष्मी माँ की पन्नियाँ , रसोई घर से उठी पूरे घर आँगन को महकाती पकवान की लार टपकाती खुशबू !सभी तैयार थे रेस्तरां जाने को lबहुओं ने लाइफ स्टाइल से सेल में खरीदीं नए जींस और टॉपर अमेरिकन ज्वेलरी के साथ पहन रखीं थीं l घर आँगन में रौनक थी पर न नाते रिश्तेदार थे न पहले सा अपनापन, बाहर पटाखों का कानफोडू शोर था, रेस्तरां में भी गजब की भीड़ थीl सभी खुश थे दादी माँ भी सर पर पल्लू लिए बैठीं थीं, भोंचक्की सी इधर उधर देख रहीं थीं l सब चटकारे ले लेकर पिज़्ज़ा ,नूडल्स ,और सिज्लर खा रहे थेl बच्चों के साथ थी दादी माँ पर न जाने क्यों मन वहां से दूर गाँव में था और वह सोच रहीं थी कि पड़ोस की नारंगी काकी ने लक्ष्मी की पूजा करके खीर पूड़ी का भोग लगा कर उनके आवाहन के लिए रात भर जलने वाला दिया अब तक जरुर जला दिया होगा!
डॉ सरस्वती माथुर
आँगन की तुलसी 
नववर्ष का पहला दिन था । सर्द भिनसार ने अभी अपनी आँखें खोली ही थी पर  ओम-रंजनी के घर में आज भी रोज की तरह बहस जारी थी। रंजनी को कौतूहल नहीं हुआ ा  यह तो अब रोज़ की कहानी थी ।पूजा घर से रंजनी की सासू माँ के स्वर  में आरती के बोल-"जय जगदीश हरे "गूँज रहे थे।
उन बोलों के साथ जगदीश बाबू  के स्वर अलग ही ताल मिला रहे थे--"बहू को नोकरी पर भेजते हो, आख़िर ज़रूरत क्या है? तुम्हारी माँ  अठावन साल की उम्र में रसोई घर में खटती हैऔर मैं यहाँ बंध कर रह जाता हूँ ।यह कब तक चलेगा? रिटायर हुए छह माह हो गये , यह सोच कर यहाँ आया था कि ताजीवन  तुम लोगों से नौकरी के चक्कर में दूर रहा ,अब यहाँ हूँ तो बहू के हाथ का गरम गरम खाना खाऊँगा , आराम करूँगा पर यहाँ तो नाटक ही दूसरा है ।"
यह सारी बातें जगदीश बाबू अपने बेटै ओम को सुना कर कह रहे थे । उस वक़्त ओम दफ़्तर के लिये तैयार हाे रहा था ,धीरे  से बोला -"  बाबा आज की ज़रूरत है महिलाओं की नौकरी ,हम पर ज़िम्मेदारियाँ है,आमदनी इतनी नहीं कि रोज़मर्रा की ज़रूरतें अकेले पूरा कर सकूँ , रजनी  पढ़ी लिखी है , सहयोग करती है , बाबा क्या बुरा है ?फिर आपका तो सारा काम निपटा कर दफ़्तर जाती है , आपका पूरा आदर करती है , फिर कुछ ही दिनो की बात है , अब आप शान्त हो जाओ ।"
इसी शोर शराबे के बीच आरती ख़त्म करके ओम की माँ आगई और पति को समझाने लगी -"अजी सुनते हो,रोज़ ही बिना बात खिटपिट करते हो,कल से सेंट्रल पार्क में घूमने चलेंगें जी ।"
फिर बेटे के आरती देते हुये माँ बोली-"ना बेटा , इनकी बात पर कान ना धरना , रिटायर होने के बाद से जरा अकेला महसूस करते हैं।"
" हाँ माँ ,आप ध्यान रखना, फिर भी ज़्यादा हुआ तो रजनी नोकरी ही छोड़ देगी।"
यह कह कर भारी मन से ओम नाश्ता करने लगा।
अगले दिन जब रजनी जागी तो उसे बड़ा कौतूहल  हुआ ,घर में आवाज़ें नहीं थी बल्कि सन्नाटा था ।वह चौंकी ,बाहर आयी , ओम शेव  बनाते हुवे गुनगुना रहा  था  । 
रजनी  को हैरान देख कर बोला-"माँ बाबा को घुमाने ले गयीं हैं ।"
"औह अच्छा !"...रजनी ने चैन की साँस ली
और मन ही मन जगदीश बाबू ने सोचा कि सूर्य पूजन के इस पावन पर्व पर जिस तरह  सूर्य अपनी दिशा बदलता है वैसे ही 
 कुछ दिनों से अब घर में ज़रा शांित रहने लगी थी।
समय चक्र चलता रहा ।जगदीश बाबू के सैर पर जाने से भी कुछ नये दोस्त बनने लगे । धीरे धीरे उनका मन बहलने लगा ।
 मकर संक्रान्ति का पर्व  पास आ गया  था,इसलिये  चारों आेर से पतंगों का शोर गूँजने लगा था , वो   काटा वो मारा ,ढील दो भाई ढील दो  जाने दो भाई जाने दो का कानफाडू शोर वातावरण में जोश भर जाता था ।
सर्दी ने भी पंख पसार लिये थै। एक दिन जगदीश बाबू भी इस सर्दी  की चपेट में आ गये । तेज़ बुखार और पेट केनिचले हिस्से में बार बार दर्द उठने की वजह से उन्हें अस्पताल में भरती करना पड़ा । बहुत से टेस्ट हुये  और मालूम पडा िक प्रोस्टेट  कैंसर के कुछ संकेत मिलरहें हैं ,शुरुआत है अत: तुरन्त आपरेशन करना पड़ेगा । हिसाब लगाया गया तो स्पष्ट  हुआ कि अच्छा ख़ासा ख़र्चा लगेगा । जगदीश बाबू की जमा पूँजी से सारा काम नहीं हो पा रहा  था, तभी रजनी बाेलीं-" बाबा आप चिन्ता ना करें , मैं अपने पी. एफ . से लोन ले लूँगी ,अच्छे अस्पताल में आपका इलाज करवायेंगे ,सब ठीक हो जायेगा ।कल ही अप्लिकेशन लगाती हूँ , बाबा दस दिन में लोन मंज़ूर हो जायेगा ।"
जगदीश बाबू में रजनी को देखा ,उन्हें लगा जैसे बेटी के रूप में कोई देवी सामने खड़ी है। उनकी आँखें भर आई।तभी माँ की  आवाज़ गूँजी -"देखा ओम के बाबा ,बहू बेटी से भी बढ़ कर होती है। क्या आपको अब भी बहू की नौकरी से एतराज़ है?
जगदीश बाबू ने हाथ जोड़ कर कहा -"मुझे माफ़ करना बहू छह महीनों से मैं घर में कलेश कर रहा था , बहुत ग़लत कर रहा था  , शमिंदा हूँ ।"
रजनी की आँखें भी भर आई-"एेसा ना कहें बाबा,आपका आशीर्वाद हम पर हमेशा रहे।यही हमारा सौभाग्य है !"
जीवन में पहली  बार जगदीश बाबू को लगा कि आत्मनिर्भर महिलायें घर की नींव की मज़बूत ईंट होती है ।नारी का स्वतन्त्र अस्तित्व ही उसकी पहचान होती है ,  वह सही मायने में शक्ति का वट वृक्ष   होती है...वह घर आँगन की  पावन 
तुलसी होती है ! 
अब जगदीश बाबू को अपनी सोच बदलनी होगी और नारी की भूमिका को समझना होगा तभी परिवारऔर समाज का 
विकास होगा । अब जगदीश बाबू का मन फूल सा हल्का हो गया था । 

इस बार का नया साल भी   पाहुन सा परिवार के लिये अनूठी प्रेम के गुलाबों सी महकती ख़ुशबू लेकर आया था!
डाँ सरस्वती माथुर 
...."आ री कनेरी चिड़िया!"
मीठी मात्र आठ साल की थी जब घर के अहाते के एकदम बाहर बरवाड़ा हाउस सोसाइटी ने  पीले कनेर के 10 पेड़ रोपे थे  !अभी भी याद है गायत्री देवी को जब गर्मियों में गरम हवाओं के झोंके तन को गरम कर देते थे तो कनेर की नूकीली पंखियाँ चँवर सी झूल कर मौसम को खुशनुमा बना देती थी !शुरू शुरू के वो दिन गायत्री देवी की यादों में आज भी ताजा हैं ,,,,बरवाड़ा सोसायटी का यह अहाता तब बच्चों   के क्रिकेट का मैदान था ,गर्मी की लू से बेपरवाह रहते हुए दिन भर धमाचौकड़ी होती थी! वहाँ खेल कूद करते बच्चे कनेर के इस पेड़ के नीचे बैठ कर थकान मिटाते थे ,इसके पीले पीले फूल जब डाल  से छूट कर बच्चों के उपर आ गिरते थे तो मौसम में बसंत छा जाता था l उन फूलों को एक दूसरे पर उछाल कर सभी मिल कर एक स्वर में गाते थे ----"आ री कनेरी चिड़िया ...गा री कनेरी चिड़िया ....शिवजी के मंदिर में फूलों को जाकर चढ़ा री कनेरी चिड़िया .....आ री कनेरी चिड़िया ...!" यह किसी प्रदेश का लोकगीत था जो भोलू ने अपनी दादी से सीखा था और सब की जबान पर चढ़ गया था !
गायत्री देवी जब तक बरवाड़ा हाउस के इस अहाते में रहीं पूजा में कनेर के फूलों को नियमित चढाती रहीं lफिर वह अपने छोटे बेटे के पास विदेश चली गईं lबड़ा बेटा अभी भी बरवाड़ा हाउस ही में रहता है ,वे आती जाती रहती हैं !इस बार का आना विशेष मायने  रखता है ,वह मीठी की शादी में पूरे परिवार के साथ शामिल होने आई हैं !मीठी जो उनकी लाड़ली पोती है ,ला की पढ़ाई खत्म करके अब प्रैक्टिस कर रहीं हैं ! चोबीस वर्ष की हो चुकी हैं मीठी !गायत्री देवी इस बार भारत 
लगभग पाँच वर्ष बाद आईं हैं ! इस बार विशेष रूप से यहाँ की संरचना में उन्हे बड़ा बदलाव लगा, वह हैरान भी थीं और दुखी भी कि गगनचुंबी इमारतें बनाने के चक्कर में बरवाड़ा हाउस ही नहीं पूरे शहर की काया पलट के फलस्वरूप यहाँ 
की सुंदरता भी तहस नहस हो गयी हैl कल की सी बात लगती है जब अहाते के आस पास का सौंदर्य अप्रतिम था ...वह
कैसे भूल सकतीं हैं कि भोर होते ही यहाँ चिड़ियाएं नए नए राग छेड कर सभी को जगाती थी  और अब देखो तो जगह जगह से डालें काट दी गईं हैं ...कनेर जो हर रंग में अपनी आभा बिखेर के मन मोह लेते थे उदास खड़े हैं ,कनेर जो मंदिर का दर्शन थे ,जो हवाओं की आहटों के साथ थिरकते थे ,मौन खड़े हैं, कनेर जो मंदिर का दर्शन हैं ,विष पीते हुए मंदिरों में 
अमृत बरसाते हैं ,शिव जी पर चढाये जाते हैं ,वहाँ की  रचना का दर्शन हैं  ...वहाँ की अभिव्यक्तियों का जीवन मकरंद हैं 
...जो हवाओं की दस्तकों के साथ घण्टियों की तरह बजते से लगते हैं, सद्भाव आस्था का भाव जगाते हैं ,आज चीख चीख कर कह रहें हैं कि हमे न काटो, हमें बचाओ ,हम तो इन आहतों की देहरी के रखवाले हैं, प्रहरी हैं ,पर्यावरण के रक्षक हैं l
गायत्री देवी उन्हे बड़े दार्शनिक मनोभाव से एकटक जब निहार रहीं थीं तो मीठी उनके पास आ खड़ी हुईं ---"प्रणाम दादी, आपका जेट लेग पूरा हुआ या नहीं ?"
-"अरी कहाँ बिटिया, देख न नींद ही उड गयी है मेरी तो, देख न मीठी कितनी बेदर्दी से नोचा है इन कनेर की डालियों को , बांसुरी सी लहराती थी कभी ,जगह जगह से काट दी गयी हैं अभी....चिड़ियों का बसेरा तक नहीं दिख रहा Iगायत्री देवी की आवाज़ में भी दर्द था जिसे मीठी ने भी महसूस किया!
"अरे दादी जान सोसाइटी वालों ने तो इसे काटने के आदेश तक दे दिये थे वो तो मैंने सभी सदस्योंI के हस्ताक्षर ले कर नोटिस देकर इन्हे रोका है  स्पष्ट निर्देश निकलवाये  हैं कि इन्हे न काटा जाये बल्कि इमारत जो बन रही है उसकी बनावट में इन पेड़ों की परिधि छोडी  जाये।इन ओरर्ननामेंटल पेड़ो की सीमा रेखा छोड़ते हुए ही नक्शा पास करवाया जाये,स्टे ले लिया है, केस चल रहा है अभी॥"
गायत्री देवी ने स्नेह से मीठी की आँखों में देखा,सोचा सच कितनी समझदार होगयी है मीठी... यह बच्ची ,पर्यावरण  का संरक्षण  ही नहीं कर रही   है बल्कि  हरियाली जो प्रकृति का अनुपम शृंगार होती
उसे भी बचाने के जीवट संघर्ष मेँ जुटी है ...तभी तेज हवा का झोंका आया तो साथ में हवाओं की बौछार के साथ पीले 
कनेर के बहुत से फूल गायत्री देवी के इर्द गिर्द बिखर कर वातावरण को मनमोहक सुगंध से भर गये, तन के साथ साथ 
मन को भी सुवासित कर गये! देर तक गायत्री देवी के कानो में गूँजते रहे यह मधुर स्वर....".आ री कनेरी चिड़िया ...गा री कनेरी  चिड़िया........!
डॉ सरस्वती माथुर
लघुकथा
" लक्ष्मी आई है !"
रवीन्द्र हॉल खचाखच भरा था- सबको इंतज़ार था दर्शना जी का, जो आज मातृत्व दिवस पर आमंत्रित थीं l वह सज़ग नारी संस्था की अध्यक्षा थींl उनकी ओजस्वी वाणी सबको प्रभावित करती थी... .आज वह " माँ की भूमिका' पर बोल रहीं थीं ,उनका मानना था की घर कि सर्वोत्तम सत्ता के रूप में बच्चे पहले अपनी माँ को जानते और सर्वेसर्वा मानते हैं.... .आज समय बदला है, तो माँ कि भूमिका भी बदली है क्यूंकि वह अब घर की चारदीवारी लाँघ बाहर आ गयी हैl दर्शाना जी ने मेज़ पर रखे गिलास का पानी एक साँस में पिया और एक गहरा साँस लेकर फिर कहना शुरू किया ---
"विश्व के समग्र यथेष्ट विकास के लिए नारी को विकास कि मुख्य धारा से जुडा होना परम आवशयक है, नारी की  स्थिति समाज में मजबूत ,सम्मानज़नक ,सक्रिय होगी तभी समाज मजबूत होगा l Lनारी समाज का आइना है और माँ के रूप में उसका बहुत योगदान है....... उसे चाहिए लड़के और लड़की में भेदभाव न करेंL लड़की को भी लड़कों की  तरह ही शिक्षित करें... लड़की तो लक्ष्मी स्वरूप होती हैं.... मेरे भी दो प्यारी प्यारी पोतियाँ हैं l मैं तो उन्हें ही घर का चिराग मानती हूँ !"
तालियों की गडगडाहट से हॉल गूँज उठा l तभी फोन क़ी घंटी बज उठीl छोटे बेटे ने माँ को खबर दी कि भाभी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी थी तो अस्पताल ले गए हैं ,. आप जल्दी पहुँचो !. भाषण वहीँ ख़त्म करके ,दर्शना भागती हुई सी अस्पताल की तरफ तेजी से बढ़ गयीं l तभी वार्ड की  तरफ से आते पति को देखा तो ठिठक कर रुक गयीं .."क्या हुआ जी ?"
" बेटी हुई है .."पति ने खबर दी l
दर्शना ने इश्वर को धन्यवाद् देते हुए कहा की चलो सब काम अच्छे से निपट गया... और मन ही मन बुदबुदाई ..."मेरे घर लक्ष्मी आई है !"और वह तेजी से पोती को देखने चल दीं !

2

सूखा मेवा
इस वर्ष राजस्थान में सूखा पड़ा l मुख्यमंत्री से लेकर संतरी तक सभी चिंतित थे l राहत पर विचार गोष्टियाँ संपन्न की गयीं l वातानुकूलित कक्षों में चाय नाश्ते के खान- पान के आयोज़नो के साथ सूखे की विभीषिका दर्शाती चित्रों की प्रदर्शनियां लगाई गयींl
तभी दीवाली आ गयी और प्रकाश के इस त्यौहार पर अँधेरा रखा जायेगा इस समाचार को अखबार की सुर्खियाँ बनाया गया !
मंत्रियों ने भी दीपावली पर स्वागत सत्कार के प्रबंध में कटौती करने की जोर शोर से घोषणा की l  एक मंत्री महोदय जो मेहमाननवाज़ी के लिए प्रसिद्ध थे ,उन्होंने भी सूखे के कारण राज्य पर आये संकट को महसूस किया और अपने पी . ए. को विशेष आदेश दिया ,"इस बार किसी भी तरह की मिठाइयाँ और पकवान न रखे जाएँ -"
पी .ए . साहब ने अचकचा कर पूछा -"क्यों सरकार ?"
"पता नहीं तुम्हे हमारे राज्य में सूखा पड़ा है ?"
पी .ए.साहब ने अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूकता दिखाते हुए कहा -"ठीक है साहेब तो ऐसा करेंगे की दो चार प्लेटो में "सूखे मेवे" लगवा देंगे lचाय तो हो ही जाएगी! "
यह सुनकर मंत्री महोदय गदगद हो गए lपी. ए .साहब की तारीफ करते हुए कहने लगे -"वाह , तुम्हारी वज़ह से मुझे किसी भी बात की चिंता नहीं रहती !"
डॉ सरस्वती माथुर
 ए -२ ,सिविल लाइन
,जयपुर -६
 ०१४१-२२२९६२१

"सोने की नसरनी!"
"अरे कलमुही  बेटा   जनती तो हम भी सोने की नसरनी चढ़ते"  ( बेटा होने पर घर के बुजुर्गों को एक सीढ़ीनुमा  सोने की सीढ़ी पर अंगूठा छुआ कर आदर देने का फंक्शन कि वंश बढ़ा!)
   प्रसव के बाद लौटी बहू को ताना   देते हुए पड़दादी ने कहा तो उसकी आँखें भर आई ! पास ही खड़ी दादी ने मालिश करने आई दाई माँ को सुनाते हुए कहा --"अरी  भंवरी, सवा महीने की  पूजन के साथ एक फंक्शन और रखा है  पूरे मोहल्ले को न्योता देना है, आ लिस्ट बना लें !"
  " कैसा फंक्शन बीबीजी?" हथेली पर तम्बाकू  मसलती  भँवरी  ने  पूछा
" अरी   तीसरी पीढ़ी का प्रतित्निधित्व कर रही है मेरी पोती, क्या मोहेल्ले को लड्डू नहीं खिलाऊंगी?  बड़ी धाय को भी तो  सोने की नसरनी चढ़ा कर मान सम्मान दूँगी ना ! "बहू की आँखें फिर भर आयी, पर यह आंसूं ख़ुशी के थे, उन्होंने कृतज्ञता से सासू माँ की तरफ देखा, पड्दादी निशब्द  रह  अगले बगले झाँकने लगीं !
 डॉ सरस्वती माथुर
 ए  -२ सिविल लाइन्स जयपुर -६ 
 
        लघुकथा
"हिंदी दिवस पर थैंक यू !"
एक बार हिंदी दिवस समारोह में एक प्रतिष्ठित कवि को अध्यक्ष की हैसियत से आमंत्रित किया गया l समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ l इस समारोह में हिंदी की महत्ता पर विशेष जोर दिया गया , बार बार दोहराया गया कि हिंदी हमारी मातृभाषा है ,हमे हिंदी का प्रयोग ही करना चाहिए l अंत में अध्यक्ष महोदय ने भी हिंदी कितनी सार्थक राष्ट्रीय भाषा है ...इस पर जोर देते हुए अपना अध्यक्षीय भाषण समाप्त किया l
समारोह में अध्यक्ष महोदय का दस वर्षीय बेटा भी मौजूद था l उस पर भी हिंदी भाषा के प्रयोग का खूब प्रभाव पड़ा ! कार में बैठते समय बड़ी विनम्रता से अयोज़कों के एक मुख्य सदस्य को उनके बेटे ने बड़ी विनम्रता से कहा --"धन्यवाद, अंकल जी , सच आज मुझे बहुत अच्छा लगा l "
अध्यक्ष महोदय ने बेटे को चिकौटी काटते हुए समझाया ,"थैंक यू बोलतें हैं बेटे ...!"
डॉ सरस्वती माथुर    

Res

Ye story aapne kahin aur bheji to nahi

shalini



On 9/24/2014 12:10 PM, J.L Mathur wrote:
लघुकथा :
"करवा चौथ का चाँद !"
करवा चौथ का दिन था! चारों तरफ चहल पहल थी , आकाश बादलों से घिरा था ,चाँद निकलने के कोई आसार नहीं दिख रहे थे ,आज सुबह से ही बूँदा बाँदी हो रही थी! कृष्ण निकुंज का दालान हर  साल की तरह इस वर्ष भी इस पर्व का आयोजन कर रहा था! इस निकुंज में दस फ्लैट थे,जिनमे सभी भारतीय परिवार के लोग थे !  बड़ा उल्लसित करने वाला नजारा रहता थाl सजी धजी महिलाओं के समवेत स्वर और खिलखिलाहट से दालान गुंजायमान हो उठता था ! करवे   और थाल से सजी थालियाँ लिए महिलाए बार बार आकाश को निहारतीं और उनके पति भी बैचैनी से इधर उधर डोलते रह रह कर घडी देखते अखबार के अनुसार इस ८.१० पर चाँद निकलने की संभावना थी ! डीजे   पे  चल रहा था..." आज है करवा चोथ सखी री... "ठुमके पे
थिरक रही महिलाओं में गज़ब का उत्साह था!
श्रीकान्त स्वामी जी भी इस निकुंज  के दूसरे  फ्लोर पे रहते थे उनकी बहू का पहला करवा चौथ था इसलिए उनकी दादी माँ कल्याणी देवी   विशेष रूप से गाँव से आयीं थीं , वह भी इस बदलते स्वरुप को एक कुर्सी पर  बैठी देख रहीं थीं !हैरान भी थी कि किसी भी घर से पकवान मठरी की खुशबू नहीं आ रही थी, सभी के पैकेट कैटरर ने बना दिए थे, कोई प्यासी नहीं थीं, सब कॉफ़ी कोक की चुस्कियां ले रहीं थीं ,अब पति कैसे पानी पिला के व्रत खोलेगे, कल्याणी देवी कुछ कुछ समझ नहीं पा  रहीं थीं ,लेकिन वे मुस्करा रहीं थीं ,उन्हें अपना गाँव भी याद आ रहा था ,जहाँ के हर घर से मठरी पूवे   की खुशबू आ रही होगी और वह हैरान सी सोच रहीं थीं  कि इस अवसर पर तो बादल इतने नहीं होते थे! प्रकृति ने भी रूप बदला है! तभी दूरदर्शन पर न्यूज़ रीडर ने  घोषणा की कि चाँद निकल आया है लेकिन बादलों के कारण बहुत से प्रदेशों में नज़र नहीं आएगा, आप चाहें तो हमारे मॉनिटर पर चाँद देख कर व्रत खोल सकतें  हैं ! फिर क्या था सभी ने टी॰वी॰ के चाँद को अर्क देकर सभी औपचारिकताए पूरी कर लीं थी , जिनके पति बाहर थे उन्होने लैपटाप पर फ़ेस टाइम कर लिया था और व्रत खोल लिया था .... इस बीच डीजे  के स्वर तेज हो गए थे  .. हंसी मज़ाक के साथ .खाने पीने का दौर चल रहा था ,सभी केटरर  के खाने का लुत्फ उठा रहे थे, श्री कान्त स्वामीजी  की दादी माँ कल्याणी देवी   का चाँद पर अभी नहीं निकला था, उनके पति  झाईं गाँव में सरपंच थे, किसी विशेष कार्य के कारण आ नहीं पाये थे  ,कल्याणी देवी को उनकी बहुत याद आ रही थी ,वो अपने पति की तस्वीर के सामने बैठी पूरी रात खिड़की के पास खड़ी अपने गाँव वहाँ की परम्पराएँ पुए- पूड़ी कि खुशबू के बारे में सोचती रहीं थीं और आकाश पर दिखने वाले चौथ के चाँद का इंतज़ार करती रहीं थीं ! 
डॉ सरस्वती माथुर







Sent from my iPhone

शुक्रवार, 11 मार्च 2016

"गणगौर का सांस्कृतिक पर्व !".....डाँ सरस्वती माथुर

 
 

फ़ाइनल आलेख
"गणगौर का सांस्कृतिक पर्व !"
डॉ सरस्वती माथुर
गणगौर का पर्व होली खेलने के बाद शरीर पर लगे रंग छूट भी नहीं पाते , होली के मदभरे मधुर गीतों के बोल समाप्त भी नहीं हो पाते कि सुहागिने और कुंवारी कन्याएं गणगौर के स्थान पर मांडने बनाने में जुट जाती हैंlगणगौर रँगीले राजस्थान के मुख्य पर्वोँ मेँ से एक है । जिसका सम्बन्ध श्री पार्वती पूजा से है । हिन्दू धर्म मेँ स्त्रियाँअपनी मनोकामनाओँ की पूर्ति के लिये देवी पार्वती की आराधना करती हैँ । होली के अगले दिन ही गणगौर की पूजा शुरू हो जाती हैं।होलिका दहन के दूसरे दिन गणगौर पूजने वाली बालाऐं होली दहन की राख लाकर उसके आठ पिण्ड बनाती हैं एवं आठ पिण्ड गोबर के बनाती हैं तथा उन्हें दूब पर रखकर, कनेर के पत्ते , पुष्प आदि सेप्रतिदिन पूजा करती हुई बड़े सवेरे ही होली की राख को गाती-बजाती स्त्रियाँ अपने घर लाती हैं। मिट्टी गलाकर उससे सोलह पिंडियाँ बनाती हैं, शंकर और पार्वती बनाकर सोलह दिन बराबर उनकी पूजा करती हैं।शीतलाष्टमी तक इन पिण्डों को पूजा जाता है, फिर मिट्टी से ईसर गणगौर की मूर्तियाँ बनाकर उन्हें पूजती हैं तथा दूब , कनेरके पत्ते , पुष्प आदि से 16 दिन तक इनकी पूजा की जाती है ... गणगौर की पूजा से पहले दीवार पर सोलह बिंदिया कुंकुम की, सोलह बिंदिया मेहँदी की और सोलह बिंदिया काजल की प्रतिदिन लगाती हैं। कुंकुम, मेहँदी और काजल तीनों ही श्रंगार की वस्तुएँ हैं। सुहाग की प्रतीक हैं। शंकर को पूजती हुई कुँआरी कन्याएँ प्रार्थना करती हैं कि उन्हें मनचाहा वर प्राप्त हो। शंकर और पार्वती को आदर्श दंपति माना गया है। दोनों के बीच अटूट प्रेम है। सोलह दिन के पूजन के बाद गणगौर उत्सव मनाया जाता है! इस दिन घर-घर में विवाहिता स्त्र्यिाॅं ब्रत रखती हैं पूजा कर व्रत खोलती हैं।
गणगौर की कहानी भी इस दिन पूजा के समय कही जाती है। एक समय भगवान शंकर, पार्वती जी नारदमुनि को साथ लेकर पृथ्वी पर चल दिए। भ्रमण करते-करते वे तीनों एक गाँव में पहुँचे। उस दिन चैत्र शुक्ला तृतीय की तिथि थी। गाँव के लोगों को जब शंकर जी और पार्वती जी के आगमन की सूचना मिली तो धनी स्त्रियाँ उनके पूजनार्थ नाना प्रकार के रुचिकर भोजन बनाने में लग गई और इसी कारण उन्हें काफी देर हो गई। दूसरी ओर निर्धन घर की स्त्रियाँ जैसी बैठी थीं, वैसे ही थाल में हल्दी, चावल, अक्षत तथा जल लेकर शिव-पार्वती पूजा के लिए वहाँ पहुँचीं। अपार श्रद्धा-भक्ति में निमग्न उन स्त्रियों को पार्वती ने पहचाना और उनकी भक्तिरूपी वस्तुओं को स्वीकार कर उन सब के ऊपर सुहागरूपी हल्दी छिड़क दी। इस प्रकार गौरी मातेश्वरी से आशीर्वाद और मंगलकामनाएँ प्राप्त करके वे महिलाएँ अपने-अपने घर चली गई। तत्पश्चात कुलीन घरों की स्त्रियाँ सोलह शृंगार कर छप्पनों प्रकार के व्यंजन थाल में सजाकर आई,तब भगवान शंकर ने शंका व्यक्त कर पार्वती जी से कहा कि तुमने तमाम सुहाग प्रसाद तो साधारण स्त्रियों में बाँट दिया है, अब इन सबको क्या दोगी? पार्वती जी शिव जी ने कहा 'आप इसकी चिंता छोड दें। पहले मैंने केवल ऊपरी पदार्थों से निर्मित रस दिया है, इसलिए उनका सुहाग  धोती से रहेगा, परन्तु इन लोगों को मैं अपनी चीरकर रक्त सुहाग  रस दूँगी, जिससे यह महिलाएँ मेरे समान ही सौभाग्यशालिनी बन जाएँगी। जब कुलीन स्त्रियाँ शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना कर चुकीं तो देवी पार्वती ने अपनी उँगली चीरकर उसके रक्त को उनको ऊपर छिड़क दिया और कहा कि तुम लोग वस्त्राभरणों का परित्याग कर मायामोह से रहित रहो तथा तन-मन-धन से पति की सेवा करती रहो तथा अखंड सौभाग्य को प्राप्त करो। भवानी का यह आशीर्वचन सुनकर प्रणाम करके ये महिलाएँ भी अपने-अपने घर को लौट गई तथा पति परायण बन गई। जिस महिला के ऊपर पार्वती देवी का खून जैसा गिरा उसने वैसा ही सौभाग्य प्राप्त किया। इसके पश्चात पार्वती जी ने पति के आज्ञा से नदी में जा कर स्नान किया तथा बालू मिट्टी का महादेव बनाकर पूजन किया, भोग लगाया और उसकी परिक्रमा करके बालू के दो कणों का प्रसाद खाकर पार्वती ने मस्तक पर टीका लगाया। उसी समय बालू मिट्टी के बने महादेव की मूर्ति से स्वयं शिव जी प्रकट हुए तथा पार्वती को वरदान दिया कि आज के दिन जो स्त्री गौरादेवी की पूजन तथा व्रत करेगी उसके पति चिरंजीव रहेंगे। इस प्रकार गणगौर का पर्व महिलाओं के लिए अखंड सौभाग्य का प्रतीक और गणगौर का व्रत उनकी साधना का फल प्राप्त करने वाला लोकपर्व बन गया है दोपहर को गणगौर के भोग लगाया जाता है तथा गणगोर को कुँए  से लाकर पानी पिलाया जाता है। लड़कियाँ कुँए  से ताजा पानी लेकर गीत गाती हुई आती हैं:-
’’ईसरदास बीरा को कांगसियो म्हे मोल लेस्यांराज,
रोंवा बाई का लाम्बा-लाम्बा केश, कांगसियों बाईक सिर चढ्योजी राज।’’
’’म्हारी गौर तिसाई ओ राज घाट्यारी मुकुट करो,
बीरमदासजी रो ईसर ओराज, घाटी री मुकुट करो,
म्हारी गौरल न थोड़ो पानी पावो जी राज घाटीरी मुकुट करो।’’
लड़कियाँ गीतों में गणगौर के प्यासी होने पर काफी चिन्तित लगती है एवं वे गणगौर को शीघ्रतिशीघ्र पानी पिलाना चाहती है। पानी पिलाने के बाद गणगौर को गेहूँ चने से बनी ’’घूघरी’का प्रसाद लगाकर सबको बांटा जाता है और लड़कियाँ गाती हैं:-
’’महारा बाबाजी के माण्डी गणगौर, दादसरा जी के माण्ड्यो रंगरो झूमकड़ो,
लगायोजी - ल्यायो ननद बाई का बीर, ल्यायो हजारी ढोला झुमकड़ो।’’
रात को गणगौर की आरती की जाती है तथा लड़कियाँ नाचती हुई गाती हैं:-
’’म्हारा माथान मैमद ल्यावो म्हारा हंसा मारू यहीं रहवो जी,
म्हारा काना में कुण्डल ल्यावो म्हारा हंसा मारू यहीं रहवोजी।’’
गणगौर पूजन के मध्य आने वाले एक रविवार को लड़कियाँ उपवास करती हैं। प्रतिदिन शाम को क्रमवार हर लडक़ी के घर गणगौर ले जायी जाती है, जहाँ गणगौर का ’’बिन्दौरा’’ निकाला जाता है तथा घर के पुरुष लड़कियाँ को भेंट देते हैं। लड़कियाँ खुशी से झूमती हुई गाती हैं:-
’’ईसरजी तो पेंचो बांध गोराबाई पेच संवार ओ राज महे ईसर थारी सालीछां।’’

गणगौर से एक दिन पहले नव विवाहितों के ससुराल से सिंजारा आता हैं जिसमें गहने कपडे उपहार आदि होते हैं।गणगौर उत्सव में पारंपरिक गीतों की घूम रहती हैं। नाचना और गाना तो इस त्योहार का मुख्य अंग है ही। घरों के ऑंगन में, सालेड़ा आदि नाच की धूम मची रहती है। परदेश गए हुए इस त्योहार पर घर लौट आते हैं। जो नहीं आते हैं उनकी बड़ी आतुरता से प्रतीक्षा की जाती है। आशा रहती है कि गणगौर की रात को जरूर आएँगे। झुंझलाहट, आह्लाद और आशा भरी प्रतीक्षा की मीठी पीड़ा को व्यक्त करने का साधन नारी के पास केवल उनके गीत हैं। ये गीत उनकी मानसिक दशा के बोलते चित्र हैं। फागुनी पूनम के दुसरे दिन से गणगौर तक गली गली में भोर उदय के साथ ही गणगौर के मधुर गीतों की गूँज कानो में गूंजने लगती हैं !रंग बिरंगी चुनरियों में सजी धजी सधवा स्त्रियों और कुंवारी कन्यायें थाल में कुमकुम गंध, अक्षत मेहँदी-काजल लेकर गणगौर को पूजने जाती हैंl यह पूजा 16 दिन तक चलती हैlजिस लडक़ी की शादी हो जाती है वो शादी के प्रथम वर्ष अपने पीहर जाकर गणगौर की पूजा करती है। इसी कारण इसे ’’सुहागपर्व’’ भी कहा जाता है। कहा जाता है कि चैत्र शुक्ला तृतीया को राजा हिमाचल की पुत्री गौरी का विवाह शंकर भगवान के साथ हुआ उसी की याद में यह त्यौहार मनाया जाता है। कामदेव मदन की पत्नी रति ने भगवान शंकर की तपस्या कर उन्हें प्रसन्न कर लिया तथा उन्हीं के तीसरे नेत्र से भष्म हुए अपने पति को पुन: जीवन देने की प्रार्थना की। रति की प्रार्थना से प्रसन्न हो भगवान शिव ने कामदेव को पुन: जीवित कर दिया तथा विष्णुलोक जाने का वरदान दिया। उसी की स्मृति में प्रतिवर्ष गणगौर का उत्सव मनाया जाता है एवं विवाह के समस्त नेगचार होते हैं। पार्वती के अवतार के रूप में गणगौर माता व् भगवान् शंकर के रूप में ईशर जी की पूजा की जाती है !प्राचीन समय में पार्वती ने शंकर भगवान् को वर रूप में पाने के लिए व्रत और तपस्या की,शंकर भगवान् तपस्या से प्रसन्न हो गए और वरदान मांगने के लिए कहा, पार्वती ने वर रूप में उन्हें पाने की इच्छा जाहिर की, इस तरह पार्वती की मनोकामना पूरी हुई और दोनों विवाह बंधन में बंध गए, बस उसी दिन से कुंवारी कन्याएं मन इच्छित वर पाने के लिए और सुहागिने पति की लम्बी आयु के लिए ईशर और गणगौर की पूजा करती है
!'गण' का अर्थ है शिव और 'गौर' का अर्थ गौरी या पार्वती। स्पष्ट है कि गणगौर पर्व का संबंध शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना से है। कथा के अनुसार गौर अर्थात पार्वती का एक नाम रणुबाई भी है। रणुबाई का मायका मालवा और ससुराल राजस्थान में था। उनका मन मालवा में इतना रमता कि ससुराल रास नहीं आता था, पर विवाह के बाद उन्हें ससुराल जाना पड़ा। जब-जब भी वे मायके मालवा में आती थीं, मालवा की महिलाओं के लिए वे दिन एक उत्सव का माहौल रच देते थे। तभी से यह पर्व मनाने की परंपरा का उल्लेख मिलता है। राजस्थन की अनेक परम्पराऐ ंहैं, यह परम्परा किसी न किसी पौराणिक कथाओं से जुडी होती हैं। गणगौर उत्सव के पीछे कई लोक कथाऐं जुडी हैं। गणगौर का पर्व इस त्यौहार से सम्बंधित एक कथा इस प्रकार बतायी जाती है -जब स्वयंवर के लिए पार्वती जी के पिता द्धारा ब्रह्मा ,विष्णु आदि देवताओं के नाम प्रस्तावित किये गए तो पार्वती जी ने सभी देवताओं में कोई न कोई दोष निकाल कर अस्वीकार  कर दिया था ,जब वर के रूप में शिवजी का नाम आया तो पार्वतीजी ने सहर्ष उन्हें पतिरूप में स्वीकार कर लिया था! इसी तरह इसर और गौरी के दिव्य प्रेम के आदर्श को गणगौर के गीतों में तरह तरह से गाया जाता है l शिव और पार्वती के प्रेम को ही इस त्यौहार का आदर्श माना गया है l
 तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस में भी सीताजी द्धारा गौरी से राम को वररूप में पाने की प्रार्थना की गयी थी l इसी तरह कहा जाता है कि श्रीकृष्ण को वररूप पाने के लिए रुकमणी द्धारा भी गौरी की पूजा की गयी थी ,जिसके फलस्वरूप श्री कृष्ण द्धारा स्वयंवर से रुकमणी का अपहरण किया गया थाl
सबसे लोकप्रिय कथा के अनुसार एक गरीब परिवार की बेटी अपनी सहेलियों के साथ एक मेला देखने जाती हैं। बेटी के लिए उसकी माँ गुड, आटे तथा बेसन की पुडियाँ भेजती हैं। लडकी सहेलियों से बिछुड जाती हैं। तो अकेले बैठकर पूडियां खाती हैं। इतने में वहां से भगवान शिव तथा पार्वती निकलते हैं जो रूप बदलकर उसके पास आते है। दोनों उससे पूछते हैं कि यहाँ क्यों बैठी हैं। लडकी अपनी कहानी सुनाती हैं तो भगवान शिव उससे पूडियों का भोग स्वीकर करके कुछ आशीर्वाद मांगने को कहते हैं। तब लडकी उनसे मांगती हैं.... "जीणी-जीणी बान मांगू। महल को झरोखों मांगू, ढाल सही घोडो मांगू, ऊपर जीणी लाल को देवगढ की थाल मांगू, पगडी वालो वाटको, दो फुलका गेह का मांगू, ऊपर बचको भात को, घोडो चढतो वर मांगू और उंगली पकडयों वीर मांगूं।" ये सुनकर माता पार्वती ने उसे तथास्तु कहकर अंतर्ध्यान हो गए तथा उस लडकी की सारी गरीबी दूर हो गई तथा सब कुछ उसकी मांगों के अनुसार हो गया। ऐसे कई कथाऐं प्रचलित हैं।
राजस्थान प्रदेश मे गणगौर पर्व का सर्वाधिक महत्त्व है। पौराणिक आधार पर गण शिव और गौरी पार्वती की पूजा की परम्परा शताब्दियों से चली आ रही है। यह सर्वाधिक पावन-पर्व है। राजस्थान के सांस्कृतिक चेतना की पहचान इसी पर्व से बनी हुई है। सामन्ती परिवेश और राजाशाही जमाने में भी गणगौर पर्व को राजस्थान के विभिन्न शहरों में धूम-धाम से मनाया जाता रहा है।
इसे" गौरी तृतीया "भी कहते हैं । यज्ञ सागर पुस्तक में गणगौर पर्व, गणगौर संबंधी कथा, कहानियों, गौरी गीत, व्रत, उपवास आदी के बारे में विशेष जानकारी दी गई है।होलिका दहन की भस्म और किसी तालाब-सरोवर के जल से ईसर-गणगौर की प्रतिमाएं बनाई जाती हैं तथा उन्हें वस्त्रालंकारों से सुसज्जित किया जाता है l पूजा के लिए हरी दूर्वा,पुष्प,और जल लाने के लिए महिलाएं प्रति दिन प्रात: सुमधुर गीत गाती हुई किसी उद्यान में जाती हैं तथा सजे हुए कलशों में जल भर कर लाती हैं तथा कुमकुम, मेहंदी, तथा काजल आदि सौभाग्य की प्रतीक वस्तुओं से ईसर-गणगौर की पूजा करती हैं l उसमे उल्लेख है कि चैत्र कृष्णा प्रतिपदा को कुवारीं कन्याऐं होलिका की विभूति से अखण्ड रूप मृनिश के पात्र में सोलह पिण्डिरा अपने हाथ से बनाकर भूमि पर षोडश दल कमल बनाकर उस पर मृनिश पात्र पाळसियां मे रखकर उसमें षोडश पिण्डिराओं, गौरी आदी मनाओं का पूजन शिव सहित चैत्र शुक्ला द्वितीया तक करके तृतीया व्रत यानी गौरी व्रत गणगौर उत्सव की सम्पन्न हेतु करती है। प्रलयाग्नि होलिका के सर्वभसम होने पर बचती है। विभूति इस अनोखी वस्तु को देखकर कहा जाता  है कि यह भगवान शिव की विशेष विभूति है। महादेव जी ने ब्रीज रूप से विभूति में स्थापित करके उडाया कि पार्वती अंग विषेश प्राप्ति भवेति उस विभूति के साथ बीज रूप का गणेश देवता रूप पार्वती माता ने बताया इसी प्रकार परम्बा रूप कुमारी कन्याऐं विभूति रूप से होलिका मृनिश से सोलह कलारूप गौरी ईश्वर रूप की स्वांगुलि आंगिन पिण्डिराऍं, शिव शक्ति रूपा मानी जाती है। मृनिश पाम गोल अण्डकराह रूप मानकर उसमें दीर्घायु पाने की कामना की जाती है। बीजारोपण अंकुरारोपणा कुमारी कन्याऐं तथा सुहागिन स्त्रियाँ सुख सौभाग्य एवं वंश वृद्धि के कामना से मृनिशमय गोल पथ में मृनिश रखकर उसमें तीन बार एक ही पात्र में तीन पुडन बीजारोपण किया जाता है।जल सिंचन करने चैत्र शुक्ला तृतीया को अंकुर समृद्ध शालिपात्र को गवरजा माता कि सम्मुख रखकर विधिवन् पूजन करके गवरजा माना रे मस्तिक तथा हाथों में उन समृद्ध अंकुर शाखाओं का समर्पण मानो शुभकामनाओं को हस्तगन करती हुई प्रार्थना करती है कि हे गौरी हमारा सुख सौभाग्य बढे तथा वंश कुल/बाडी में सदा आनन्द बढता रहे। अकुंर हरित हरा पीन पीला श्वेत इस समय का उपयोग वे सखियों के साथ हंसी ठिठोली करते हुए बिताती हैं ...शीतलाष्टमी के दिन काली मिट्टी लाकर उससे ईसर- गणगौर , मालन माली , आदि बनाये जाते हैं , उन्हें वस्त्र आदि पहनाते हैं , रेत अथवा काली मिट्टी की मेड़ बनाकर जंवारे ( जौ) उगाये जाते हैं ...सरकंडों पर गोटा लपेटकर झूला भी बनाया जाता है गणगौर पूजन करने वाली सभी स्त्रियाँ इकठ्ठा होकर ये सभी कार्य बड़े हर्षोल्लास से गीत गाते हुए करती है ...तत्पश्चात छोटे बच्चों (सिर्फ लड़कियों )को ईसर और गणगौर के प्रतीक रूप में दूल्हा -दुल्हन बनाकर उन्हें बगीचे में में ले जाकर खेल- खेल में गुड्डे गुड़ियों जैसी ही शादी रचाई जाती है पूजन करने वाली तथा दर्शक महिलाओं में से ही घराती और बाराती बनती है तथा आपस में ठिठोली करती हुई नृत्य गान आदि करती है ...आम लोकगीतों मे सुहागन महिलायें अपने अखंड सुहाग के लिए ईश्वर से प्रार्थना तो करती ही हैं , लगे हाथों विभिन्न आभूषणों और आकर्षक वस्त्रों की मांग भी कर लेती हैं.!.
शीतलाष्टमी के दिन पुरानी प्रतिमाओं के साथ सुसज्जित नई काष्ठ की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाती हैं, शीतलाष्टमी के दिन प्रायः हर घर में बासी खाना ही खाया जाता है , इसलिए पूरा दिन महिलाएं घर के काम से मुक्त होती है ,गणगौर पूजा के लिए नवविवाहित युवतियां पीहर आती हैं । शायद इसीलिए गणगौर के गीतों में पीहर का प्रेम, माता -पिता के आँगन में बेटी का आल्हादित होना और अपने ससुराल एवं जीवन साथी की प्रीत से जुड़े सारे रंग भरे हैं । गणगौर पूजा में तो ये लोकगीत ही मन्त्रों की तरह गाये जाते हैं । पूजा के हर समय और हर परम्परा के लिए गीत बने हुए हैं, भावों की मिठास और मनुहार लिए ।
महिलाएं सज-संवर कर सुहाग चिन्हों को धारण किये हंसी ठिठोली करती हुईं पूजा के लिए एकत्रित होती हैं । पूजा के समय स्त्रियाँ एक खास तरह की चुनरी भी पहनती है ।
गणगौर पूजन के समय गए जाने वाला प्रमुख गीत इस प्रकार है --
"गौर गौर गोमती गणगौर पूज गनपति ,
ईसर पूजूं पार्वती ,पार्वती का आला गीला गौर का सोना का टीका ,टीका देरपांणि राणी बारात करे गौर दे पाणी !"
गणगौर एवँ स्वयँ के लिये श्रृँगार की माँग भी उनका अधिकार है -माथा ने मैमँद पैरो गणगौर, कानाँ नै कुण्डल पैरो गणगौर, जी म्हेँ पूजाँ गणगोर - ईसर्दासजी भी नखराळी गणगोर की माँगेँ पूरी करते हैँ - ईसरदासजी ज्याजो समन्दर पार जी, तो टीकी ल्याजो जडाव की जी - एक विशेष प्रकार की चूँदडी की भी माँग है -ईसरजी ढोला जयपुर ज्याजो जी, बठे सुँ ल्याय ज्योजी जाली री चूँदडी, मिजाजी ढोला हरा-हरा पल्ला हो, कसूमल होवै जाली री चूँदडी, स्वयँ के लिये भी-म्हारा माथा नै मैमँद ल्याओ बालम रसिया, म्हारी रखडी रतन जडओ रँग रसिया, म्हारी आँखडली फरूकै बेगा आवो रँग रसिया!
गणगौर का पर्व पति - पत्नी के अखंड प्यार का द्योतक है । इसके गीतोँ मेँ पति - पत्नी के बीच होने वाले मान - मनुहार का भी दर्शन है

इन गीतों में एक और जहाँ नारी -मन की व्यथा ,उमंगें भावनाएं और मादकता प्रकट होती है ,वहीँ दूसरी ओर इनके मद्धम से देवताओं को भी जनसाधारण की तरह व्यवहार करते हुए बताया गया है! 
सोलह दिन तक उल्लास और उमंग के साथ चलने वाला यह पारंपरिक पर्व सही मायने में स्त्रीत्व का उत्सव लगता है

गणगौर व्रत कैसे करें :-

गणगौर की पूजा मंगल कामना का पर्व है।राजस्थान के सांस्कृतिक चेतना की पहचान इसी पर्व से बनी हुई है। 

* चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी को प्रातः स्नान करके गीले वस्त्रों में ही रहकर घर के ही किसी पवित्र स्थान पर लकड़ी की बनी टोकरी में जवारे बोना चाहिए ।
* इस दिन से विसर्जन तक व्रती को एकासना (एक समय भोजन) रखना चाहिए ।
* इन जवारों को ही देवी गौरी और शिव या ईसर का रूप माना जाता है ।
* जब तक गौरीजी का विसर्जन नहीं हो जाता (करीब आठ दिन) तब तक प्रतिदिन दोनों समय गौरीजी की विधि-विधान से पूजा कर उन्हें भोग लगाना चाहिए ।
* गौरीजी की इस स्थापना पर सुहाग की वस्तुएँ जैसे काँच की चूड़ियाँ, सिंदूर, महावर, मेहँदी,टीका, बिंदी, कंघी, शीशा, काजल आदि चढ़ाई जाती हैं ।
* सुहाग की सामग्री को चंदन, अक्षत, धूप-दीप, नैवेद्यादि से विधिपूर्वक पूजन कर गौरी को अर्पण किया जाता है ।
* इसके पश्चात गौरीजी को भोग लगाया जाता है ।
* भोग के बाद गौरीजी की कथा कही जाती है ।
* कथा सुनने के बाद गौरीजी पर चढ़ाए हुए सिंदूर से विवाहित स्त्रियों को अपनी माँग भरनी चाहिए ।
* कुँआरी कन्याओं को चाहिए कि वे गौरीजी को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें ।
* चैत्र शुक्ल तृतीया (सिंजारे) को गौरीजी को किसी नदी, तालाब या सरोवर पर ले जाकर उन्हें स्नान कराएँ ।
* चैत्र शुक्ल तृतीया को भी गौरी-शिव को स्नान कराकर, उन्हें सुंदर वस्त्राभूषण पहनाकर डोल या पालने में बिठाएँ । इसी दिन शाम को गाजे-बाजे से नाचते-गाते हुए महिलाएँ और पुरुष भी एक समारोह या एक शोभायात्रा के रूप में गौरी-शिव को नदी, तालाब या सरोवर पर ले जाकर विसर्जित करें ।
* इसी दिन शाम को उपवास भी छोड़ा जाता है ।

गणगौर माता की  शोभायात्रा  :
 गणगौर माता की पूरे राजस्थान में जगह जगह सवारी निकाली जाती है जिस मे ईशर दास जीव गणगौर माता की आदम कद मूर्तीया होती है | उदयपुर की धींगा गणगौर, बीकानेर की चांद मल डढ्डा की गणगौर ,प्रसिद्ध है | ईश्वर गौरा की मूर्तियां को सजाकर उल्लासमय वातावरण में शोभा यात्रा निकाली जाती है। अंतत: किसी नदी, तालाब या पोखर में गणगौर को सम्मानपूर्वक विदाई दी जाती है। विदाई के दृश्य अत्यंत ही भावुक होता है। उदयपुर व जयपुर की गणगौर की सवारी को देखने के लिए हजारों लोग आते हैं। उदयपुर के तालाबों के बीच नावों में होने वाले नृत्य व गायन के आयोजन बड़े ही सुन्दर लगते हैं।
कर्नल टॉड ने उदयपुर की गणगौर की सवारी का बहुत ही रोचक वर्णन किया है। ""जहां अट्टालिकाओं में बैठकर सभी जातियों की स्रियां व बच्चे और पुरुष रंग-रंगीले कपड़े व आभूषणों से सुसज्जित होकर गणगौर की सवारी को देखते थे यह सवारी तोप के धमाके से वे नगाड़े की आवाज से राजप्रासाद से रवाना होकर पिछोला झील के गणगौर घाट तक बड़ी धूमधाम से पहुंचती थी व नौका विहार तथा आतिशबाजी प्रदर्शन के बाद समाप्त होती थी।''
जब गणगौर की सवारी निकाली जाती है तब जयपुर के गुलाबी राजमार्ग और भी खिल उठते हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गणगौर उत्सव दो दिन तक धूमधाम से मनाया जाता है। ईसर और गणगौर की प्रतिमाओं की शोभायात्रा राजमहलों से निकलती है इनके दर्शन करने देशी-विदेशी सैनानी उमड़ते हैं। सभी उत्साह से भाग लेते हैं। इस उत्सव पर एकत्रित भीड़ जिस श्रृद्धा एवं भक्ति के साथ धार्मिक अनुशासन में बंधी गणगौर की जय-जयकार करती हुई भारत की सांस्कृतिक परम्परा का निर्वाह करती है जिसे देख कर अन्य धर्मावलम्बी इस संस्कृति के प्रति श्रृद्धा भाव से ओतप्रोत हो जाते हैं। ढूंढाड़ की भांति ही मेवाड़, हाड़ौती, शेखावाटी सहित इस मरुधर प्रदेश के विशाल नगरों में ही नहीं बल्कि गांव-गांव में गणगौर पर्व मनाया जाता है एवं ईसर-गणगौर के गीतों से हर घर गुंजायमान रहता है।गणगौर का यह त्यौंहार राजस्थान की संस्कृति में रचा बसा है। शिव पार्वती के इस रूप की पूजा व अर्चना बीकानेर में महिलाओं के साथ पुरूषों के द्वारा भी भक्ति व श्रद्धा के साथ की जाती है। इस त्यौंहार में पुरूषों का इस तरह से जुडाव इस बात का प्रतीक है कि पुरातन समाज में स्त्री के साथ पुरूष भी हर त्यौंहार में उसका भागीदार रहा है।!
परम्पराओं के शहर बीकानेर में सैकडों वर्षों से यह परम्परा चली आ रही है और आज भी इस परम्परा का निर्वहन किया जाता है। और सच भी है कि त्यौंहार वह चाहे पुरूषों का है या महिलाओं का इसे श्रद्धा, भक्ति के साथ मनाकर देश, समाज की खुशहाली की कामना करने से भाईचारा ही बढता है। यह माना जाता है गणगौर अपने पीहर आती है और फिर पीछे पीछे गणगौर का पति ईसर उसे वापस लेने आता है और आखिर मे चैत्र शुक्ल द्वितीया व तृतीया को गणगौर को अपने ससुराल वापस रवाना कर दिया जाता है और इन्हीं दिनों में जब गणगौर अपने पीहर होती है, गणगौर को खुश करने के लिए गणगौर के सामने गीत गाए जाते है और माता से कामना की जाती है वह देश, शहर, परिवार व कुल की समृद्धि करे उसकी रक्षा करे। पुरूषों द्वारा भी इन गीतों में माँ गवरजा से यही कामना की जाती ह। साथ ही साथ इन गीतों में वीर रस के गीत भी गाए जाते हैं और ईसर द्वारा यह दर्शाया जाता है कि वह गणगौर के लिए योग्य वर है और वह गणगौर को प्राप्त करने की कामना रखता है। इसी तरह गीतों में यह भी दर्शाया जाता है कि गणगौर ईसर को ताने मारती है और कहती है कि अगर तूने मेरी तरफ देखा तो तुझे मेरी बहन दातुन में, मेरा भाई खाने में जहर दे देंगे लेकिन ईसर नहीं मानते और आखिर वह अपनी गणगौर को अपने साथ लेकर ही जाते है। गणगौर की बहनों की तरफ से यह भी गीत गाया जाता है कि अब ईसर जी आप आ तो गए ही हो और गणगौर को लेकर ही जाआगे तो कुछ दिनों के लिए तो इसे छोड दो ताकि यह जब तक यहॉ है हमारे साथ रह सके। यह भक्ति, श्रृंगार व वीर रस के सारे गीत चौक में पाटों पर पुरूषों द्वारा गाए जाते है।हमें आवश्यकता है आज इस भक्तिमय, श्रृद्धापूर्ण एवं लोक कल्याण हेतु संस्थापित लोकोत्सव को संज्ञान वातावरण में मनाये जाने की परम्परा को अक्षुण बनाये रखने की। इसका दायित्व है उन सभी सांस्कृतिक परम्परा के प्रेमियों एवं पोषकों पर जिनका इससे लगाव है और जो सिर्फ पर्यटक व्यवसाय की दृष्टि से न देखकर भारत के सांस्कृतिक विकास की दृष्टि से देखने के हिमायती हैं।
राजस्थानी में कहावत भी है तीज तींवारा बावड़ी ले डूबी गणगौर | अर्थ है की सावन की तीज से त्योहारों का आगमन शुरू हो जाता है और गणगौर के विसर्जन के साथ ही त्योहारों पर चार महीने का विराम आ जाता है |गणगौर के बाद बसन्त ऋतु की बिदाई व ग्रीष्म ऋृतु की शुरुआत होती है।
डॉ सरस्वती माथुर
4A4C577B-6D00-4FDB-8C3F-E32B7ACE1EA1

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016

होली व रंग पर रचनाएं

होली पर हाइकु
1.
दही होलिका
मन की बुराइयाँ
संग में जली ।
2.
फाग आया तो
मन हुआ पलाशी
तन भी रँगा ।
3.
वाह री होली
फागुनी बयार में
भंग है घोली ?
4.
रंग उड़े तो
फाग चिड़िया बोली
करो ठिठोली।
5
तन ने सोखी
फागुनी पिचकारियां
दहका मन।
6
मन रंग के
फागुनी हवाओं ने
डफ़ बजाया।
7
होली के रंग
रंगरेज बन कर
मन को रंगे।
8
होली उमंग
सैंया बजाये चंग
पी कर भंग।
9
मन आँगन
फगुनौटे मौसम
रोप दिये हैं।
10
मन के राग
फागुनी हवाओं संग
गा रहे फाग ।
डाँ सरस्वती माथुर 



नवगीत : "यादों के पाहुन !"
"केसरिया मन- करो न फागुन !"
कहाँ छिपी हैं
पछुवा हवाएं
रंग- गौरैया- फुलवारी


याद आ रहीं हैं बस
फूलों की लदी क्यारी
ढफ -ढोल की फगुनाहट
कहाँ खो गयी हुरियारी
सूनी -सूनी लगती क्यूँ है-अब 
होली की हुरंगी किलकारी


जाने कब झर गयीं
आमों की मंज़रिया
नहीं गूंजते फाग गीत
खोयीं गांवों की गुजरिया
लगते फीके टेसू के रंग- न
 दिखती सतरंगी फुलकारी

***

फिर करों न फागुन तुम

मन को केसरिया- डाल
गुलाल और रंगों की झारी !

डॉ सरस्वती माथुर
"रंग !"
रंग
हाँ वो ही रंग जो
सुमनों पर उडती
तितलियाँ पी लेती हैं
बासंती फागुन की
अगुवाई में
रंग
हाँ वो ही रंग जो
ढाई आख़र  के
प्रेम में दहक कर
गुलमाेहर से दमकते हैं
अमराई में
रंग
हाँ वो ही रंग जो



गुलाल -अबीर से
उड मन अँगना को


उन्मादित कर देते हैं


पुरवाई में
रंग
हाँ वो ही रंग जो 
कोयल की किलकार सुन
टेसू से खिल जाते  हैं
मन रंगरेज सा रंग जाते हैं
तन्हाई में ।
डाँ सरस्वती माथुर 

 होली का त्यौहार आ गया

डॉ सरस्वती माथुर

  फागुनी बौछार लेकर
 भौरों का अभिसार लेकर
 मन में उल्लास जगा गया 
 रसभरा त्यौहार आ गया

 केसर चन्दन टेसू  रंगों में
 मुस्कराता मधुमास छा गया
 चंग और फाग-राग  गाता

 होली का त्यौहार आ गया
 केसरिया पिचकारी लेकर  
 कुमकुम गुलाल अबीर की
 उल्लसित फुहार बरसा कर
 मौसम पर पलाश छा गया
 होली का त्यौहार आ गया
 रसिया गाता  हवाओं संग  
 कलियों में तरुणाई जगा
 जाफरानी अमराई महका

 "होली का त्यौहार !"
हरी- हरी वसुंधरा है रंगों भरा आकाश
होली का दिन आया लाया सबको पास


भूल जाएँ मन के भेद दूर करें अभिमान
मन संग बाँध लें रामायण और कुरआन



होली के जलधार से प्रेम का हो विस्तार
अहम् भूला कर सारे मन में भर लो प्यार


रसपगे रंगों से भरा है होली का त्यौहार
तन भिगोये मन बांधे इसके जल की धार


कृष्ण राधा संग खेल रहे रंग और गुलाल
देख प्रेम रूप कृष्ण का राधा हुई निहाल l
डॉ सरस्वती माथुर
2
"बौराई होली !"
फूल फूल डाल डाल पे

पुरवाई होली

पीत अंगरिया मन रक्तिम

बौराई होली

सरस राग रंग डफ मंजीरे



फिर गाई होली

मारी पिचकारी कपोल गात पे

फगुवाई होली

भांग ठिठोली बेसुध बोली

पगलाई होली

गुजिया- ठंडाई ,केसर -चन्दन से

महकाई होली

प्रेम- प्रीत, गीत गोविन्द संग

मनाई होली

राधा रानी ने श्याम रंगरेज से

रंगवाई होली !


डॉ सरस्वती माथुर होली का त्यौहार आ गया !डॉ सरस्वती माथुर 

1

मौसम टेसू

 मन हुआ फागुन

 होली के संग

2

 महकी हवा

रसपगी होली सी

बिखरे रंग l

3

होली के रंग


उमंग नवरंग

भंग के संग l

4

  भीगते मन

 फगुनाया मौसम

  होली के रंग l

5

  भीगी सी होली  

  फागुनी बयार में

  रसपगी सी l

6   

पीत पराग

आँगन में गुलाल


 होली तो होली l

7

रंग गुलाल

अक्षत चन्दन में

 भीगे से तन l

      8

भीगा सा तन 

अबीर गुलाल से

  हरषे मन l

      9

फागुनी रंग

चंग मृदंग भंग


आगई होलीl

      10

 भंग के संग  

 फागुन का मौसम

  होली के चंग l

 डॉ सरस्वती माथुर

ए -2 , सिविल लाइंस

जयपुर-६



महुवाया फाग मनाया होगा!"

तुम्हारे मन के
आँगन में भी
उतरा होगा फागुन



मीठी तकरार के साथ
पिया ने की होगी ठिठोली
तुमने भी खेली होगी
हुरंगो के संग होली


टेसू रंग भी चटके होंगे
चंग थाप भी थिरके होंगे
तब मुस्कान तुम्हारे
अधरों पर लहराई होगी
तब सतरंगा इन्द्रधनुष
उग आया होगा

सच बताना फगुनाया सपना
जब  पलकों पे उतर आया होगा
मौसम की सुधियों संग तब
बीती यादों के
गुलदस्ते भी महके होंगे
खुमार भी छाया होगा

तब चुपके से तुमने वोही
पुराना फाग गीत
दोहराया होगा 

भीगा होगा तुम्हारे
जीवन का  सुरमई  मौसम
उनके रंगों में डूब
महुवाया फाग
 मनाया होगा

रंग गुलाल से
भीगा होगा तुम्हारे
जीवन का मौसम
गहरे प्यार में सरोबार हो
 सरसराया होगा



तब तुम्हारे
मन के आँगन में
फागुन उतर आया होगा !
डॉ सरस्वती माथुर
"आज की होली!"
फाग बदला राग बदला
चंग भंग का हुरंग बदला



गुलाल की खुशबू बदली
डफ का मधुर ताल बदला
टेसू की महक बदली
प्रीत का आसंग बदला



राधा कृष्ण का रास बदला
पिचकारी का आकार बदला
चन्दन तो सफ़ेद लाल रहा पर
सुगंध का रस्मो रिवाज बदला
पकवान-गुझिया का स्वाद बदला



होली मिलन की रस्म भी बदली
इन्टरनेट का जाल भी बदला
मोबाईल से रस्मे  बधाई देने का 
नया रूप बदला नया हाल बदला
फैशन बदला पर्वों का मिजाज़ बदला



फाग के रसीले गीतों के फ्यूज़न में
डी जे का शोर करता सुर ताल बदला
डॉ सरस्वती माथुर
लघु कवितायें

"फागुन की बेला है!"
1
होली है आई
शीतल मधुमय सी
प्रेम रंग संजोये
तन रंग लो
फागुन की बेला है
मन  भी रंग लो
2
गुलाल रंग
फाग चंग के संग
बौराया सा था मन
पंख खोल के
फागुनी चिड़िया से
गूंजा घर आँगन l
3
कान्हा का रास रचे
राधा की प्रीत जले
डारत रंग
नैनों की बोली में
श्याम खेले होली में
4
खेल रहे हैं होली
नन्द जी के लाल
उड़े गुलाल
चंग पे मची धमाल
मारत पिचकारी
 राधा को गोपाल
डॉ सरस्वती माथुर
ए-2 सिविल लाइंस
 जयपुर-6

"होली का त्यौहार आ गया !"



  फागुनी बौछार लेकर
 भौरों का अभिसार लेकर
 मन में उल्लास जगा गया 
 रसभरा त्यौहार आ गया
 केसर चन्दन टेसू  रंगों में
 मुस्कराता मधुमास छा गया
 चंग और फाग-राग  गाता
 होली का त्यौहार आ गया
 केसरिया पिचकारी लेकर  
 कुमकुम गुलाल अबीर की
 उल्लसित फुहार बरसा कर
 मौसम पर पलाश छा गया
 होली का त्यौहार आ गया
 रसिया गाता  हवाओं संग  
 कलियों में तरुणाई जगा
 जाफरानी अमराई महका
 होली का त्यौहार आ गया !
......................................
होली आई- होली आई
 दहके फूल पलाश के
 महके रंग गुलाल के
 सरसों ने ली अंगड़ाई
 होली आई होली आई
 फागुन का देख जोश
 धरती डूबी मस्ती में
 मौसम  में मादकता  छाई
  होली आई होली आई 
  डाल डाल टेसू खिले  
     चैत की गुहार पर
  चेहरों   पर उल्लास मिले
    होली आई होली आई 
  हवा के पंख पर केसर उड़े
  लेकर फगुआ का सन्देश
   कूकी कोयलिया वन वन
     होली आई होली आई  
   मुखरित हो अब  छेड़ो राग
   ढाई आखर प्रेम के रहें
      द्वेष बचे न शेष
   होली का उल्लास गूंजे
    भीगी  बौराई पुरवाई
   होली आई होली आई l
डॉ सरस्वती माथुर
           ..................
          .....................
 आई.... . होली..... आई
.....  .हायकु
...................
 धूप पंखुरी
खिली फागुन बन
  बजे मृदंग
......................
  मौसम टेसू
 मन हुआ फागुन
  होली के संग
..........................
   महकी हवा
रसपगी होली सी
   बिखरे रंग
......................
होली के रंग
उमंग नवरंग
भंग के संग 
..................... 
फागुनी मौसम .
फागुनी मनुहार पर
गुन्जन करते भंवरे डोले
 फूलों को रिझाते बोले 
 जाड़े की केंचुल उतार
 करें धरा का रूप श्रृंगार
 नये बौर महकाएं मिलकर
 पाहुन के पैरों में  महावर रच
 प्रीत अंग अंग में भर दें
 नये कांधों पर बसंत को लादें
  अभिसारी गीतों से फागुनी
  मौसम भीना भीना कर दें !
डॉ सरस्वती माथुर 
ए--२ सिविल लाइन
 जयपुर-6 

 
     
 लघु कवितायें 

  "होली के रंग !" 
1
रंग चूँदडी
फागुन का मौसम
उडता फिरे
लेकर के राग रंग
अनुरागी सा मन
2
रंग उड़े तो
बोली फाग चिड़िया
आई है होली
भरके मधु मिठास
लो करो न ठिठोली
3
सतरंग में
मौसम लाया फाग
छनती भंग
होली की तरंगों में
फागुन के संग मेंl
4
रंग बयार
फागुनी ये त्यौहार
भीगा तन भी
प्रीत पीत पराग
अँगना में गुलाल
5
फगुआ मन
पाहुन बन डोला
मिटा कटुता
मौसम से यूँ बोला
स्वागत फागुन का l
6
जमुना तीरे
सुन बाँसुरी राधा
हुई अधीर
भीगती गयी वो तो
प्रेम के रस रंग l
7
रंग गुलाल
बिखरा धरा पर
झूमी गोपियाँ
डाल के श्याम रंग
फागुन हुआ मन
8
बैरंग मन
अबीर गुलाल में
भीग गया तो
फागुनी पुरवा में
हुआ अधीर मन
9
मृदंग बाजे
ओढ़ चूंदडी लाल
राधा का मन
गया होली में रंग
श्याम सखा के संग
10
धरा ने ओढ़ी
सतरंगी चूनर
होली के रंग
चहुँ ओर मृदंग
मन में भी उमंग l
11
धरा रंगोली
तरंगमयी होली
रंग बहार
पीत पराग लाया है
बासंती त्यौहार
12
रंग बयार
फागुनी ये त्यौहार
भीगा तन भी
प्रीत पीत पराग
अँगना में गुलाल
13
रसरंग से
धरती है बसंती
छुईमुई सी
फागुनी बयार में
समेट लाई प्यार
14
द्धार द्धार पे
फागुनी बयार है
संग रंगों के
अबीर गुलाल है
रंगीला त्यौहार है l
15
टेसू के फूल
चंग मृदंग संग
फागुनी रंग
चंग भंग ठंडाई
होली की टोली आई l
16
रस रंग ले
फागुन मुस्कराया
अमराई में
नेह फुहार लाया
रसरंगा त्यौहार l
डॉ सरस्वती माथुर
ए -2 ,सिविल लाइंस ,जयपुर -6 
46FC678C-90EC-4DFC-ADC7-2F739BDBB985

डॉ सरस्वती माथुर
डॉ सरस्वती माथुर

लघुकथा :
"  मान सम्मान का नया रसरंग !"
पिछले एक हफ्ते से मोना बुजुर्गों का मान सम्मान विषय पर हो रहे एक सेमीनार में अपने शहर आई हुई हैl अपने शहर यानि अपना मायका, जहाँ जीवन के २५ वर्ष उसने गुजारे थेl हमेशा इस शहर में आने के मौके वो तलाशती रहती है !इस बार माँ के गुजरने के बाद पहली बार आई है l खुशबू की तरह हर कोने में माँ की यादें बसी हैं , वैसे भी होली आने के दस दिन पहले से ही मोना के मायके में सफाई का अभियान शुरू हो जाता था l पुरानी किताबें, अखबार और खाली डिब्बों का आँगन में अम्बार लग जाता था !उसके बाद पकवान गुजियाँ का दौर शुरू होता था lकांजी डाली जाती थी ! नवीन उत्साह से घर में रंग रोगन के बाद रंगोली बनाई जाती थीl पिताजी की तस्वीर पर नयी माला चढती थी l पिताजी एक जाने माने लेखक थे ,माँ बड़ा गर्व करती थी l पिताजी की एक एक किताब को वो छाड़ कर वापस पुस्तकालय में जमा कर धूप बत्ती दिखा देती थी l मोना को याद है माँ हमेशा कहती थी, इन किताबों को मैं लायब्रेरी में भी दान नहीं दे सकती क्यूंकि मुझे लगता है तेरे पिता इनमे आज भी जिन्दा हैं, गाहे बगाहे इन किताबों से बाहर आकर ,घर भर में घूमते रहते हैं l मोना का दिल भर आया था l
आज भी घर में सफाई अभियान चल रहा था l घर का पुराना नौकर रामू तहखाने से बोरा भर कर लाया औरआँगन में उलट दिया ! मोना ने देखा माँ की संगृहीत पुस्तकें ,गीता ,रामायण और भी बहुत सी धार्मिक किताबों के साथ पिता जी की लिखी किताबों का ढेर भी वहां उलट दिया था , रद्दी वाला उन्हें तौलने को तैयार था l भाईवहां आराम कुर्सी पर बैठे थे l उनके आदेश पर रामू रद्दी ला रहा था l तभी रसोई घर में से धोती से हाथ पोंछती भाभी आँगन में आयीं और कुछ देर मौन खड़ी उन किताबों को देखती रहीं !फिर भैया से बोलीं -"आप इन्हें निकाल रहे हैं?"
"हाँ शांता ,क्या करेंगे, देखो सब पर दीमक लग गये हैं l" भैया ने एक किताब पर बने दीमक के घर को दिखाया !
भाभी ने तपाक से जवाब दिया -" जी नहीं यह रद्दी नहीं है l यह मेरी सास और ससुर की जमा पूँजी है lअपने जीते जी मैं इन्हें नहीं बेचने दूंगी !" मैं अम्मा की तरह ही हर साल इन्हें सहेजऊँगी!" वह प्रणाम की मुद्रा में झुकी और पिताजी की लिखी किताब को माथे से लगा बोलीं -"रामू सबको झाड कर वापस पुस्कालय में ज़माना है ,चल वापस बाँध !"
तभी बाहर चंग डफ के साथ फाग के गीतों से लिपटी बयार ने घर आँगन में मान सम्मान का नया रसरंग घोल दिया था ,यूं लगा माँ पिताजी होली का आशीर्वाद देने हवा की पालकी पर बैठ कर आए हैं !मोना ने कृतज्ञता से भाभी की ओर देखा!  उनकी आँखें नम थीl भैया अवाक् से उन्हें देख रहे थे ! रद्दी वाले की तराजू अभी भी हवा में लटकी थी !
डॉ सरस्वती माथुर
 संपर्क :ए -२ ,सिविल लाइन
शिक्षाविद एवम सोशल एक्टिविस्ट
साहित्य :देश की साहित्यिक पत्रिकाओं में कवितायेँ ,कहानियां ,आलेख एवम नये नारी सरोकारों पर प्रकाशन
प्रकाशन ४ कृतियाँ प्रकाशित
संपर्क :ए -२ ,सिविल लाइन
जयपुर विगत कई वर्षों से निरंतर लेखन। कविता, कहानी, पत्रकारिता, समीक्षा, फ़ीचर लेखन के साथ-साथ समाज साहित्य एवं संस्कृति पर देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन।  
विशेष:  जयपुर लिटरेरी फेस्टिवल 2013 में कवितानामा सेशन में भागीदारी के अंतर्गत कविताओं की प्रस्तुति
शिक्षा व सामाजिक सरोकारों में योगदान, साहित्यिक गोष्ठियों व सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी, विभिन्न साहित्यिक एवं शिक्षा संस्थाओं से संबद्ध, ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया, पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया( राजस्थान चैप्टर की सदस्य।...)
ए -2,
सिविल लाइन्स
जयपुर -6
Dr Saraswati Mathur
A-2 Civil Lines, Jaipur-6 
 "बिखरा गुलाल!"

बिखरे रंग
चंग मृदंग से गूंजा
रंगीला आकाश


होली की
खुली अर्गला
खुले कई संबोधन
बिखरा गुलाल
शब्दों में फूटा
इन्द्रधनुषी विश्वास


बौराया मौसम
घुटी जो भंग
पंख खोल उड़े
आशाओं के रंग
फागुन की चिड़िया ने
भर दिया उल्लास


द्वेष छोड़ कर
 आगये पराये भी
होली में पास
डॉ सरस्वती माथुर
"फागुनी मौसम में!"
टेसू फूलों पे
 जब रसवंती फागुन
चिड़िया सा चह्कता है       
तब मन के फीके रंग
 हवाओं के संग मिल
 सतरंगी हो जाते हैं

 जाने क्यों तब फागुन की
 हर भोर में- चिड़ियाँ के
 कंठों से निकला
 एक एक स्वर
मैं लपक लेती हूँ और
पाती हूँ कि
 सच में मेरी जिंदगी
फूल सी खिल उठी है

मैं सोचने भी लगती हूँ कि
 धरती भी तो
फागुनी रंगों सी
 अलग अलग रंग दिखाती है
 हमें जीना सिखाती है
 तभी शायद मैं हर शाम
थके लाल सूर्य के गोलों को
तपते देखती हूँ और
 हैरान होती हूँ  कि
उसके श्रम से टपकी सिन्दूरी बूंदे
 सागर में घुलते ही जाने कैसे
जीवन की लय बन जाती है
 मन में समां गुनगुनाती है

 तब गाहे बगाहे  सोचती हूँ कि
 किस तरह समय का
 मौसमी सूरज
पृथ्वी की हथेलियों पर
 मेहँदी की तरह रंग छोडता है
 जीवन के आकाशी
 पहियों पर दौड़ता है

 तब मैं भी उत्साह से भर 
 धरा से रंग बटोर के 
कविता की फुलकारी
 बुनने  लगती हूँ,

 भावनाओं की कलम को
 रंगों की स्याही में डूबो      
 फागुनी मौसम में
 आशा के इन्द्रधनुषी
 गीत गुनने लगती हूँ !
डॉ सरस्वती माथुर
चोका
"होली आई तो !"
मन महका
रंगों की छटा छाई
होली आई तो
धरा भी फगुनाई
फागुन चुन्नी
पुरवा संग उडी
सभी को भाई
मृदंग चंग बजे
फाग गुंजाई
रंगों के भंवरों की
गुंजार भाई
ढोल मंजीरे बजे
फागुन ऋतु आई
डॉ सरस्वती माथुर

"मन महका!"
रंग बयार
धरा पर बरसी
मन खुमारी
अंगड़ाई ले सरसी
छोड़ नींद को
उडी तितली बन
डाल डाल पे
विविधवर्णी फूल
खिले उन्मत
बिखरे फाग रंग
जगी सुगंध
पी के रंग गुलाल
रंगीन तन
रिश्तों की मिठास में
घुले थे रंग
प्यार की ठिठोली से
महके होली रंग
डॉ सरस्वती माथुर 
 होलिया के हुरंग .. होली है आई.... ..बिखरे रंग
सुरंगी होली
1
प्रेम छंद के
पिरो करके गीत
घर आँगन गूंजा
मधुर राग
सज़ धज के आया
प्रिय देखो न फाग l
2
सपनो भरी
रंगों की दुनिया है
गूंजे होली के राग
प्रेम के संग
आओ भी प्रियतम
खेलें हम भी फाग

 3
महके टेसू
केसरिया पलाश
फागुनी प्रीत संग
गूंजें हैं हास
मधुरम रागिनी
है मधुरंग फाग
4
 होली है आई
शीतल मधुमय सी
प्रेम रंग संजोये
तन रंग लो
फागुन की बेला है
मन को भी रंग लो
5
दुतारी चंग
झांझ मंजीरा बाजे
अबीर गुलाल से
महके रंग
झरोखे अटारी पे
हवा में गूँजे मृदंग
6
सुरंगी होली
मधुमास में डोली
बिखरे रंग
डफली बाजे
फगुआ गुलाल में
होलिया के हुरंग
7
भोर ने खेली
इन्द्रधनुषी होली
सूर्य फैंके गुलाल
नभ ने रंगा
खोल के मुट्ठी डाला
करा धरा को लाल
8
पिचकारी में
फागुनी आहट ले
आई ऋतु सुहानी
मन के राग
नवरंग बजाते
गा रहे सब फाग
10
बिखरे रंग
फागुनी संबोधन
आशाओं के गुलाल
भीगा सा मन
इन्द्रधनुषी फाग
चंग भंग मृदंग !
डॉ सरस्वती माथुर

"आज की होली!"
फाग बदला
 राग बदला
चंग भंग का
 हुरंग बदला

गुलाल की
 खुशबू बदली
डफ का
 मधुर ताल बदला
टेसू की
 महक बदली
प्रीत का
आसंग बदला

राधा कृष्ण का
 रास बदला
पिचकारी का
आकार बदला
चन्दन तो
सफ़ेद लाल रहा पर
सुगंध का
 रस्मो रिवाज बदला
पकवान-गुझिया का
स्वाद बदला l
 होली मिलन की
 रस्म भी बदली
इन्टरनेट का
 जाल भी बदला
मोबाईल से
 रस्मे  बधाई देने का
नया रूप बदला
 नया हाल बदला
फैशन बदला
 पर्वों का मिजाज़ बदला
 फाग के रसीले
गीतों के फ्यूज़न में
डी जे का शोर करता
 सुर ताल बदला
डॉ सरस्वती माथुर 
 1 होलिया के हुरंग .. होली है आई.... ..बिखरे रंग
सुरंगी होली
1
प्रेम छंद के
पिरो करके गीत
घर आँगन गूंजा
मधुर राग
सज़ धज के आया
प्रिय देखो न फाग l
2
सपनो भरी
रंगों की दुनिया है
गूंजे होली के राग
प्रेम के संग
आओ भी प्रियतम
खेलें हम भी फाग

 3
महके टेसू
केसरिया पलाश
फागुनी प्रीत संग
गूंजें हैं हास
मधुरम रागिनी
है मधुरंग फाग
4
 होली है आई
शीतल मधुमय सी
प्रेम रंग संजोये
तन रंग लो
फागुन की बेला है
मन को भी रंग लो
5
दुतारी चंग
झांझ मंजीरा बाजे
अबीर गुलाल से
महके रंग
झरोखे अटारी पे
हवा में गूँजे मृदंग
6
सुरंगी होली
मधुमास में डोली
बिखरे रंग
डफली बाजे
फगुआ गुलाल में
होलिया के हुरंग
7
भोर ने खेली
इन्द्रधनुषी होली
सूर्य फैंके गुलाल
नभ ने रंगा
खोल के मुट्ठी डाला
करा धरा को लाल
8
पिचकारी में
फागुनी आहट ले
आई ऋतु सुहानी
मन के राग
नवरंग बजाते
गा रहे सब फाग
10
बिखरे रंग
फागुनी संबोधन
आशाओं के गुलाल
भीगा सा मन
इन्द्रधनुषी फाग
चंग भंग मृदंग !
डॉ सरस्वती माथुर

"आज की होली!"
फाग बदला
 राग बदला
चंग भंग का
 हुरंग बदला

गुलाल की
 खुशबू बदली
डफ का
 मधुर ताल बदला
टेसू की
 महक बदली
प्रीत का
आसंग बदला

राधा कृष्ण का
 रास बदला
पिचकारी का
आकार बदला
चन्दन तो
सफ़ेद लाल रहा पर
सुगंध का
 रस्मो रिवाज बदला
पकवान-गुझिया का
स्वाद बदला l
 होली मिलन की
 रस्म भी बदली
इन्टरनेट का
 जाल भी बदला
मोबाईल से
 रस्मे  बधाई देने का
नया रूप बदला
 नया हाल बदला
फैशन बदला
 पर्वों का मिजाज़ बदला
 फाग के रसीले
गीतों के फ्यूज़न में
डी जे का शोर करता
 सुर ताल बदला
डॉ सरस्वती माथुर 
 

1
"रंग भरी शाम!"

पुरवाई मन
महका जीवन
कहीं नहीं विराम
रंग भरी शाम

सपनों को थाम
पलाश से हुअे
फागुनी पैग़ाम
रंग भरी शाम

संदली भोर में
सतरंगी धूप पी
भरी नयी उड़ान
रंग भरी शाम

अमराई मन
उड़ता फिरा
बाँच तुम्हारा नाम
रंग भरी शाम

बासंती मौसम
बुने नये सुर
भर यादों के जाम
रंग भरी शाम।
डाँ सरस्वती माथुर
***
2
"एक गीत मैं भी लिख डालूँ !"

सप्तरंगी डोर से
सूरज को बासंती
धूप को भोर से
चांद को चकोर से
मिला एक कर डालूँ
एक गीत मैं भी लिख डालूँ

हवाओं से सुर  माँग
चौकपुरे आँगन में
मिला फागुनी भांग
देहरी पर तामवर्ण
तोरण लगा लूँ
एक गीत मैं भी लिख डालूँ

जागती यादों का
धूपछांही रशिमयों से
अनुरागी वादों का
बाँध सप्तरंग
प्रेम के रंग बुन डालूँ
एक गीत मैं भी लिख डालूँ

आम की अमोरी से
महुआ-कचनार की
गंधभरी मयूरी से
नेह रीत का
रंग भरी प्रीत का
एक गीत मैं भी लिख डालूँ !
***
"यादों की आरी!"

हवा की देहरी
मौसम के साथ
फागुनी बोरी
बासंती रंगों में
घुल मिल बतियाती
यादों की आरी चल जाती

नीम की निबोली
गंध फागुन में घुल
कोयल की बोली
तीर सी चुभती
मन भारी कर जाती
यादों की आरी चल जाती

नभ की गली
चांद चांदनी की
प्रीत जब पली
चकोरी को खल जाती
आंसूओं से अंजुरी भर जाती
यादों की आरी चल जाती ।

डाँ सरस्वती माथुर
ए-२
सिविल लाइन
जयपुर...6

Sent from my iPhone





Sent from my iPhone

Sent from my iPhone





"रंग के संग !"
1.
तुमने रंग चुराये
डूबते सूरज के
तो मैं साँझ हो
आकुल सी
सागर किनारे
रात में जज़्ब हो गई ।
2.
मैं शाम के
उदास रंग हूँ
दिन भर की
बेला से बटोर कर
जिन्हें जमा किये
और सागर में
डूबो दिये।
3.
सूर्योदय में
सतरंगी चिडिया
रंगों को निहारती है
बासंती हो
फागुनी हवाएँ भी
फूलों से रंग बटोर
तितली सी मँडराती हैं
मकरंद पी कलियों को
चटकाती हैं
धूप की उजास पी
भँवरों से मिलाती हैं
प्रेम में रंग जाती हैं !
4
रंगों की
पहन पाग
घूमता है
रंगीला फाग
फूलों के रंग चुरा
मौसम संग
मन रंग जाता है
तन भी रंग जाता है।
5.
गुलाबी रंग
रोम रोम झूमता

5
फागुन संग मौसम में
उत्सव हरित धरा पर
दस्तरख़ान बिछाता है
बासंती हवाओं से
वसुंधरा सजाता है
रंग अनंग हो जाता है।
डाँ सरस्वती माथुर

"रंग संग चंग!"
रंग रंग फागुन
हुई हवाएँ सुगना
मन में उठी हिलोरें
नैनों में जागा सपना

गौरी की कलाई पर
सज गया कंगना

ठौर  ठौर फागुन
उत्सव की रचना
अनछुई सिहरन
गुलाल का झरना

रंगों भरी पुरवाई
अल्पना सजी अँगना

पौर  पौर थिरकन
 पंचरंगी कल्पना
शोर मचा चंग का
याद आ गये सजना।
डाँ सरस्वती माथुर

"रंग भरी शाम!"

पुरवाई मन
महका जीवन
कहीं नहीं विराम
रंग भरी शाम

सपनों को थाम
पलाश से हुअे
फागुनी पैग़ाम
रंग भरी शाम

संदली भोर में
सतरंगी धूप पी
भरी नयी उड़ान
रंग भरी शाम

अमराई मन
उड़ता फिरा
बाँच तुम्हारा नाम
रंग भरी शाम

बासंती मौसम
बुने नये सुर
भर यादों के जाम
रंग भरी शाम।
डाँ सरस्वती माथुर
***
"एक गीत मैं भी लिख डालूँ !"

सप्तरंगी डोर से
सूरज को बासंती
धूप को भोर से
चांद को चकोर से
मिला एक कर डालूँ
एक गीत मैं भी लिख डालूँ

हवाओं से सुर  माँग
चौकपुरे आँगन में
मिला फागुनी भांग
देहरी पर तामवर्ण
तोरण लगा लूँ
एक गीत मैं भी लिख डालूँ

जागती यादों का
धूपछांही रशिमयों से
अनुरागी वादों का
बाँध सप्तरंग
प्रेम के रंग बुन डालूँ
एक गीत मैं भी लिख डालूँ

आम की अमोरी से
महुआ-कचनार की
गंधभरी मयूरी से
नेह रीत का
रंग भरी प्रीत का
एक गीत मैं भी लिख डालूँ !
डाँ सरस्वती माथुर
जी कुछ और रचनाएँ लिख कर पोस्ट करती हूँ

"खो गये हैं रंग !"

 कच्चे पड गए रिश्ते

खो गए हैं रंग

महंगी जीवन किश्ते

थक गया है शायद

रंगों का रंगरेज

न साझा चूल्हा

न ढोल डफली

न आँगन में झूला

बस बाट  जोहती है

सूनी सी सेज

न पायल की रुनझुन

न संवाद में व्याकरण

न रंगों की रस धुन

न त्यौहार में आचरण

न उत्साह में तेज ।
डॉ सरस्वती माथुर
...........................
"रंग फागुन का !"

सलोनी सुबह थी
रंगों के बादल थे
 भर मुट्ठी उड़ाया

जीवन के नभ पर
चांदनी थी बर्फ
धरा की किताब में
बंद थे चंद हर्फ़
फाग गूंजा तो
मन मुस्कराया

मन तरुओं पर
ठूँठो की भाषा थी
पर नए पात आयेंगे
यह एक आशा थी
हवा की लहरों पर
इन्द्रधनुष बनाया

रंग फागुन ले आया
नया राग सुनाया
सप्तरंगी रंग छाया

डॉ सरस्वती माथुर
जी कुछ और रचनाएँ लिख कर पोस्ट करती हूँ

"खो गये हैं रंग !"

 कच्चे पड गए रिश्ते

खो गए हैं रंग

महंगी जीवन किश्ते

थक गया है शायद

रंगों का रंगरेज

न साझा चूल्हा

न ढोल डफली

न आँगन में झूला

बस बाट  जोहती है

सूनी सी सेज

न पायल की रुनझुन

न संवाद में व्याकरण

न रंगों की रस धुन

न त्यौहार में आचरण

न उत्साह में तेज ।
डॉ सरस्वती माथुर
...........................
"रंग फागुन का !"

सलोनी सुबह थी
रंगों के बादल थे
 भर मुट्ठी उड़ाया

जीवन के नभ पर
चांदनी थी बर्फ
धरा की किताब में
बंद थे चंद हर्फ़
फाग गूंजा तो
मन मुस्कराया

मन तरुओं पर
ठूँठो की भाषा थी
पर नए पात आयेंगे
यह एक आशा थी
हवा की लहरों पर
इन्द्रधनुष बनाया

रंग फागुन ले आया
नया राग सुनाया
सप्तरंगी रंग छाया
डॉ सरस्वती माथुर
जी कुछ और रचनाएँ लिख कर पोस्ट करती हूँ

"खो गये हैं रंग !"

 कच्चे पड गए रिश्ते

खो गए हैं रंग

महंगी जीवन किश्ते

थक गया है शायद

रंगों का रंगरेज

न साझा चूल्हा

न ढोल डफली

न आँगन में झूला

बस बाट  जोहती है

सूनी सी सेज

न पायल की रुनझुन

न संवाद में व्याकरण

न रंगों की रस धुन

न त्यौहार में आचरण

न उत्साह में तेज ।
डॉ सरस्वती माथुर
...........................
"रंग फागुन का !"

सलोनी सुबह थी
रंगों के बादल थे
 भर मुट्ठी उड़ाया

जीवन के नभ पर
चांदनी थी बर्फ
धरा की किताब में
बंद थे चंद हर्फ़
फाग गूंजा तो
मन मुस्कराया

मन तरुओं पर
ठूँठो की भाषा थी
पर नए पात आयेंगे
यह एक आशा थी
हवा की लहरों पर
इन्द्रधनुष बनाया

रंग फागुन ले आया
नया राग सुनाया
सप्तरंगी रंग छाया

डॉ सरस्वती माथुर
विशेषांक ....रंग !"...डॉ सरस्वती माथुर
"होली जब आती है !"

होली औपचारिकता नहीं
 हमारी परंपरा है
जब हम खेलते हैं
होली के रंग
मिठास घुलती है
आत्मीयता खिलती है

 गुलाल मलते हैं तो
 मन के आँगन में
 चंग  मृदंग बजते ही
 नेह रस बरसाती
 एक चिड़िया उड़ती है

 होली जब आती है
 मेलजोल का
 माहौल बनाती है
ढ़ोल डफ के साथ
 फागुनी बयार बहकर
दिलों को मिलाती है l
डॉ सरस्वती माथुर
Sent from my iPhon