मंगलवार, 2 दिसंबर 2014

...हाइकु "शिक्षक दिवस !"

"शिक्षक दिवस !"

1

गुरु आइना

शिष्य झांके उसमे

अक्स देखतेl


गुरु का स्नेह

होता है अनमोल

ज्ञान बांटता l


बीज ज्ञान का

गुरुजी हैं दिलाएं

सींच  प्रीत   से l


शिक्षा के पंख

लगा कर उड़ते

पाखी से छात्रl


गुरु की डोर

विधार्थी पतंग सा

उड़ना सीखे l


श्रद्धेय गुरु 

संस्कार  जगाता है

ज्ञान ज्योति से l


पत्थर छात्र

पारस हो चमके

ज्ञान लेकर l


याद है आए

शिक्षक दिवस पे

गुरु का ज्ञान l


गुरु रस को

पीकर के ही मिली

दिव्य रोशनी l

१०

चक्षु ज्ञान के

खुले पाठशाला में

पढ़ किताबें l

११

गुरुजनों को

शिक्षक दिवस पे

करें नमन l

१२

गुरु की वाणी

अनुभवों की होती

खुली किताब l

डॉ सरस्वती माथुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें