शुक्रवार, 21 नवंबर 2014

हाइकु :"हिम से जड़ीसर्द बंदनवार ! "

"हिम से जड़ीसर्द बंदनवार ! "
1
सर्द मौसम
सनी बर्फ से डाली
हवा निराली l
2
धूप की शाल
 पहन  मौसम ने
 ठंड उड़ाई l
3
हिम से जड़ी
सर्द बंदनवार
ठिठुरी रात l
4
 हिमानी का है
 बिछा दस्तरखान
  अनूठी शान l
5
जाडा आया तो
अलाव जला कर
मन तपाया l
6
हिम  किरणे
धरा पर बुनती
 सफ़ेद  दरी l
7
सूरज जागा
 धरती पर आया
 कोहरा भागा l
8
घनी सरदी
हिमानी कोहरे में
अलाव मन l
 9
सर्दी की भोर
अलाव सूरज पे
धूप तापती l
10
बैरन सर्दी
पहाड़ों ने पहने
बर्फ के चोले !
डॉ सरस्वती माथुर











 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें