बुधवार, 25 मार्च 2015

हाइकु

पेड़ 

1
पवित्र वृक्ष
बाल मुकुंद रूप
अक्षय वट !
{जब सारी धरती जल में डूब जाती है तब भी अक्षयवट हरा-भरा रहता है। बाल मुकुंद का रूप धारण करके भगवान विष्णु इस बरगद के पत्ते पर शयन करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह पवित्र वृक्ष सृष्टि का परिचायक है।
प्रयाग में देख कर भाव विभोर हो गयी थी}

नमन करो
नीम व् पीपल को
पूज्यनीय हैं !
हमारे घर आँगन मंदिर द्वारे सभी जगह मिलते हैं ,आक्सीज़न के स्त्रोत है, यह  रात में भी आक्सीज़न छोड़ते हैं !

आस्था जगाये
राजस्थान के प्रिय 
खेजड़ी वृक्ष
खेजड़ी वृक्ष राजस्थान के जोधपुर प्रदेश  की शान है जहाँ विश्नोई समाज इनकी पूजा करता है ,इतिहास बताता है की इसकी रक्षा के लिए यह समाज अपनी जान तक कुर्बान कर देते है १

तुलसी वन
पवित्र कर जाए 
घर आँगन !
स्वास्थ्यवर्धक पवित्र वृक्ष हमारे घर आँगन मंदिर की शोभा हैं !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें