गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016

 स्नेही  भैया 
हाइफन पत्रिका के लिये अपने इाइकु भेज रही हूँ ।
सस्नेह
डाँ सरस्वती माथुर
image.jpeg
डाँ सरस्वती माथुर
हाइकु
1.
मैं हूँ रचना
संगृहीत करके
कोश बना लो।
2.
सफर रूका
पर मन की गाड़ी
चलती रही।
3
दहक उठा
चाँद का अलाव तो
चाँदनी जली।
4.
बैरागी हवा
पहाड़ों पे जा कर
मौन साधती।
5.
अथाह प्यास
एक बूँद पाकर
सिंधु लगती।
6.
धुँध का झारा
चाँद सूरज पर
किसने मारा?
7.
कच्चे पक्के से
ख़्वाबों को बुन कर
सोई थी आँखें ।
8.
कोरा है मन
प्रेम अक्षर लिख
रंग भर लो।
9.
सूखा सा मन
प्रीत की हाला पीके
रसीला हुआ।
10
नभ का चाँद
पहाड़ों की चोटी पे
दीये सा जला।
11:
बेबाक़ शब्द
शवो जैसे होते हैं
उन्हें जला दो।
12
बर्फ़ की लगी
सर्द बंदनवार
ठिठुरी रात।
13.
लहरें उठी
बदरंग कर गई
रेत के नीड़।
14.
साधक मेघ
नभ पहाड़ी पर
जोगी सा बैठा।
15.
डूबता सूर्य
परिंदे सा दुबका
सिंधु नीड़ में ।
16.
सर्द मुट्ठी में
क़ैद था जो कोहरा
धूप में दौड़ा ।
17.
सरकंडो में
कुआंरी चाँदनी को
चाँद छेड़ता।
18.
सूखता मन
यादों के छींटों से
हरा सा हुआ।
19.
लम्हे पकड
गुज़रते वक़्त का
चित्र सजाया ।
20.
सिगडी दिन
सुलग सुलग के
बुझ ही गया।
डाँ सरस्वती माथुर
ए-2
सिविल लाइन
जयपुर - 6
परिचय :
नाम : डॉ सरस्वती माथुर
शिक्षाविद एवम सोशल एक्टिविस्ट ,कवियत्री-लेखिका - साहित्यकार व हाइकुकार
साहित्य देश की साहित्यिक पत्रिकाओं में कवितायेँ ,कहानियां ,आलेख एवम नये नारी सरोकारों पर प्रकाशन
प्रकाशन ४ कृतियाँ प्रकाशित व साझा संकलन में कवितायें , कहानियाँ, लघु कथाएँ व हाइकु संकलित
काव्य संग्रह : प्रयास
1॰एक यात्रा के बाद
2.मेरी अभिव्यक्तियाँ
3.एक पुस्तक जैव प्रोधोगिकी पर प्रकाशित । िविभिन्न
जयपुर विगत कई वर्षों से निरंतर लेखन। कविता, कहानी, पत्रकारिता, समीक्षा, फ़ीचर लेखन के साथ-साथ समाज साहित्य एवं संस्कृति पर देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन।
शिक्षा व सामाजिक सरोकारों में योगदान, साहित्यिक गोष्ठियों व सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी, आकाशवाणी दूरदर्शन व विभिन्न साहित्यिक एवं शिक्षा संस्थाओं से संबद्ध, ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया, पब्लिक रिलेशन काउंसिल आफ इंडिया वुमन विंग की पूर्व अध्यक्षा, पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (राजस्थान चैप्टर की चार्टर
सदस्या ),गिल्ड आफ विमन एचिवर (राजस्थान चैप्टर )से संबद्ध।
जयपुर लिटरेरी फ़ैस्टिवल में कवितानामा में भागीदारी।
विदेश यात्रा के दौरान अमेरिका,कनाडा,ब्रिटेन के विभिन्न शहरों की संस्कृति को देखने समझने का अवसर मिला ।
संपर्क
:ए -२ ,सिविल लाइन
जयपुर -6
0141-2229621
Sent from my iPhone
Sent from my iPhone
Sent from my iPad

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें