शनिवार, 5 दिसंबर 2015

हाइकु क्या है ।

मन की बात
हाइकु काव्याअभिव्यक्ति की अनुपम विधा है।कहने को इसका उद्भव जापान में हुआ परन्तु आज यह विश्व भर में अपनी पहचान बना चुकी है ।भारत में भी इस विधा ने जनमानस को बहुत  प्रभावित किया है । हाइकु विधा को हिंदी साहित्य में बड़े आदर व प्रेम से स्वीकारा है । हाइकु विधा में थोड़े शब्दों में बड़ा संदेश दिया जा सकता है । तीन लाइनों में लिखी कविताएँ नन्हे बीज में वट वृक्ष  के छुपे रहने के  तथ्य को साकार  करती है । हाइकुकार का एक अलग परिवेश होता है और उस परिवेश की कुछ मौलिक विशेषताएँ भी होती हैं जो प्रकृति की उदात्त विशाल अनुभूतियों से रंजित भी रहती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें